राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रदेश में बसपा कर रही पंचायत चुनाव की तैयारी - राजस्थान पंचायत चुनाव न्यूज

प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी के विधायकों के मुख्यमंत्री से मिलने के बाद राजनीतिक चर्चाएं तेज हो गई थी. लेकिन पार्टी संगठन स्तर पर पंचायत चुनाव के लिए पार्टी को मजबूत करने में लगी हुई है.

Bahujan Samaj Party is also preparing for Panchayat elections, बहुजन समाज पार्टी भी कर रही पंचायत चुनाव की तैयारी

By

Published : Aug 9, 2019, 8:00 PM IST

झुंझुनू. राज्य में 6 विधायकों वाली बहुजन समाज पार्टी भी पंचायत चुनाव की तैयारी कर रही है. और इसके लिए लोकसभा और जिले स्तर पर संगठन को मजबूत करने की तैयारी के लिए बैठक की जा रही है. वहीं झुंझुनू जिले के अंबेडकर भवन में बहुजन समाज पार्टी की बैठक शुक्रवार को आयोजित की गई. जिसमें पार्टी के मुख्य पदाधिकारी मौजूद रहे.

बहुजन समाज पार्टी भी कर रही पंचायत चुनाव की तैयारी

बताया जा रहा है कि पदाधिकारियों के एकत्रित होने का मुख्य उद्देश्य लोकसभा क्षेत्र और जिले के संगठन को मजबूत करना है. प्रदेश महासचिव प्रेम बारुपाल ने बताया कि मुख्य पदाधिकारियों की बैठक बुलाने का मुख्य उद्देश्य विधानसभा और लोकसभा चुनाव के बाद जिले के संगठन को मजबूत करना है.

पढ़ें- उदयपुर में मूसलाधार बारिश का दौर जारी....नदियों और झीलों में बढ़ने लगी है पानी की आवक

साथ ही आगामी पंचायत समिति, जिला परिषद और नगर परिषद के होने वाले चुनाव को लेकर संगठन को मजबूत करने की आवश्यकता है. अगर संगठन मजबूत होगा तो चुनाव जीत पाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details