राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनूः महिलाओं पर अत्याचार के विरोध में बहुजन क्रांति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने दी गिरफ्तारियां

देश में महिलाओं पर बढ़ते अपराध को देखते हुए झुंझुनू में शुक्रवार को बहुजन क्रांति मोर्चा की ओर से कलक्ट्रेट पर गिरफ्तारियां दी गई. बता दें कि बहुजन क्रांति मोर्चा की ओर से देश के 550 जिलों में एक साथ गिरफ्तारियां दी गई है.

बहुजन क्रांति मोर्चा ने दी गिरफ्तारियां, Bahujan Kranti Morcha gave arrests
बहुजन क्रांति मोर्चा ने दी गिरफ्तारियां

By

Published : Oct 30, 2020, 8:21 PM IST

झुंझुनू. देश में महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार के विरोध में बहुजन क्रांति मोर्चा की ओर से कलक्ट्रेट पर गिरफ्तारियां दी गई. मोर्चा के बैनर तले बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने जेल भरो आंदोलन अभियान के तहत गिरफ्तारी दी. मोर्चा संयोजक शशी खलोलिया ने बताया कि देश में महिलाओं पर जिस तरीके से अत्याचार और बलात्कार जैसी घटनाएं हो रही है. उस पर अंकुश लगाना बहुत जरूरी है.

बहुजन क्रांति मोर्चा ने दी गिरफ्तारियां

सभी जगह पर दी जा रही है गिरफ्तारियां

बहुजन क्रांति मोर्चा की ओर से देश के 550 जिलों में एक साथ गिरफ्तारियां दी गई है. इस दौरान बहुजन समाज द्वारा सरकार को चेतावनी दी गई है कि ऐसे आरोपियों को फांसी की सजा दी जाए. यूपी में हाथरस की जो घटनाएं हुई है, ऐसी घटनाओं में आरोपियों को बचाने का प्रयास किया जाता है.

पढ़ेंःअलवर: आर्थिक तंगी व डिप्रेशन के चलते झाड़ू व्यापारी ने लगाई फांसी

जिला कलेक्ट्रेट पर चली लंबा वाद विवाद

कोतवाली थाना अधिकारी मदन कड़वासरा के नेतृत्व में गिरफ्तारी को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस जाब्ता तैनात किया गया था, लेकिन आंदोलनकारियों ने अंतिम समय में अपना निर्णय बदल दिया और धरने की बात करने लगे. इसके बाद पुलिस की ओर से सख्ती की गई और धरने को कोई स्वीकृति नहीं दी गई. पुलिस की ओर से कहा गया कि यदि धरना देते हैं, तो महामारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जाएगा और उसी के तहत गिरफ्तारी होगी. इसके बाद आंदोलनकारी आंदोलन के तहत गिरफ्तारी देने पर सहमत हो गए और पुलिस वैन में बैठाकर उनको दूर ले जाकर छोड़ दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details