झुंझुनू. देश में महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार के विरोध में बहुजन क्रांति मोर्चा की ओर से कलक्ट्रेट पर गिरफ्तारियां दी गई. मोर्चा के बैनर तले बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने जेल भरो आंदोलन अभियान के तहत गिरफ्तारी दी. मोर्चा संयोजक शशी खलोलिया ने बताया कि देश में महिलाओं पर जिस तरीके से अत्याचार और बलात्कार जैसी घटनाएं हो रही है. उस पर अंकुश लगाना बहुत जरूरी है.
सभी जगह पर दी जा रही है गिरफ्तारियां
बहुजन क्रांति मोर्चा की ओर से देश के 550 जिलों में एक साथ गिरफ्तारियां दी गई है. इस दौरान बहुजन समाज द्वारा सरकार को चेतावनी दी गई है कि ऐसे आरोपियों को फांसी की सजा दी जाए. यूपी में हाथरस की जो घटनाएं हुई है, ऐसी घटनाओं में आरोपियों को बचाने का प्रयास किया जाता है.