सूरजगढ़ (झुंझुनू).जिले के सूरजगढ़ कस्बें में बने श्याम मंदिरों में चल रहे दो दिवसीय धार्मिक आयोजनों का समापन गुरुवार को प्रसाद वितरण और भंडारे के साथ हो गया. सूरजगढ़ के वार्ड 18 के प्राचीन श्याम मंदिर और श्याम दरबार में बाबा का 372 वां वार्षिकोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया.
नगर में गूंजे खाटूवाले बाबा श्याम के जयकारे प्राचीन श्याम मंदिर में भक्त मनोहरलाल सैनी और श्याम दरबार में भक्त हजारीलाल सैनी के सानिध्य में आयोजित हुए धार्मिक आयोजन में श्रद्धालुओं की श्रद्धा का उबार देखने को मिला. आयोजनों के दौरान मंदिर परिसर और बाबा की प्रतिमा का आलोकिक श्रृंगार कर बाबा के छप्पन भोग भी लगाया गया.
पढ़ें- मरु महोत्सव 2020: मंत्री सालेह मोहम्मद ने शोभायात्रा को दिखाई हरी झंडी
माघ शुक्ल पक्ष की एकादशी और द्वादशी को दो दिनों तक चलने वाले इन धार्मिक आयोजनों में देश भर के अलग-अलग स्थानों से आये हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया. बीती रात्री एकादशी पर भव्य जागरण आयोजित हुए, जिसमें देश भर के कोने कोने से आये भजन गायकों ने भजनों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी.
बता दें कि जिले के खाटू में स्थापित श्याम के मंदिर के बाद सूरजगढ़ का श्याम मंदिर पुरे भारतवर्ष में प्रसिद्ध है. दोनों श्याम मंदिरों में देश के अलग-अलग हिस्सों से आये श्रद्धालु जाट-जडूले उतारने के लिए यहां वर्ष भर आते रहते हैं. वहीं नव विवाहितों के गठजोड़े की जात भी इन श्याम मंदिरो में लगाई जाती है. मंदिरों के वार्षिकोत्सव के दौरान जिले भर से आए दर्जनों पदयात्रियों के जत्थे भी हाथों में निशान लेकर बाबा के दर पर पहुंचकर निशान चढ़ाते हैं.