झुंझुनू. जिला कलेक्टर उमरदीन खान ने कहा कि एक मार्च से वैक्सीनेशन के संबंध में जन जागरूकता अभियान चलाया गया. इसके तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करने के साथ, नगरीय स्तर पर पालिका एवं ग्रामीण स्तर पर विकास अधिकारी को होर्डिंग प्रचार सामग्री, वॉल पेंटिंग करवाने के निर्देश दिए. उन्होंने मास्क नहीं लगाने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर चालान काटने के लिए भी पुलिस, एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, ईओ, विकास अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि मास्क नहीं लगाने वालों के खिलाफ अब सख्ती दिखाने का समय आ गया है.
जिला कलेक्टर ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने विभाग से संबंधित योजनाओं और कार्यक्रमों का प्रचार प्रसार करने के साथ ही उनकी धरातल पर क्रियान्वित करना भी सुनिश्चित करें. कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई बैठक में जिला कलेक्टर ने सभी अधिकारियों से कहा कि आपसी सामंजस्य के साथ हमें कोविड 19 के वैक्सीनेशन के संबंध में अपना योगदान देना है. उन्होंने वैक्सीनेशन एवं कोविड सैम्पलिंग बढ़ाने, अन्य राज्यों से आने वाले लोगों का शत-प्रतिशत सैम्पलिंग करवाने, गांव में जाने वाली एमएमवी वाहनों से सैम्पलिंग करवाने, स्कूल में किसी बीमारी से ग्रस्त शिक्षक या बच्चों की सैम्पलिंग करवाने, बाहर से आने वाले लोगों की सैम्पलिंग के लिए ग्राम स्तर पर कमेटी बनाकर सर्वे करने, विकलांग प्रमाण पत्र के संबंध में शिविर लगाने के संबंध में दिशा निर्देश दिए.