सूरजगढ़ (झुंझुनू).जिले के सूरजगढ़ थाना इलाके के घरडू चौराहे के पास शनिवार को एक ऑटो अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर डिवाइडर पर चढ़ गया. जिसमें खातियो की ढाणी निवासी ऑटो चालक महेश जांगिड़ गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल महेश को सूरजगढ़ सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे झुंझुनू रेफर कर दिया गया.
जानकारी के अनुसार खातियो की ढाणी गांव निवासी ऑटो चालक महेश जांगिड़ अपने ऑटो से सूरजगढ़ से चिड़ावा की ओर जा रहा था. इसी दौरान घरडू चौराहे के पास अचानक से उसका ऑटो अनिंयत्रित होकर बीच सड़क में डिवाइडर पर चढ़ गया. अचानक हुए इस हादसे में महेश ऑटो से उछल कर नीचे सड़क पर गिर गया. जिसमें वह घायल हो गया.