बुहाना (झुंझुनू). राजस्थान के झुंझुनू से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. जहां एक मां ने अपनी ही 2 माह की बेटी का गला घोंटकर (Strangulation in Buhana of Jhunjhunu) हत्या की कोशिश की. अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर ने बताया कि कुछ दिन पहले वह बच्ची सांस की समस्या को लेकर उनके पास आई थी, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा था. बच्ची की हालत काफी ठीक हो गई थी, जिसके चलते आईसीयू से बच्ची को जनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया था.
अचानक रविवार सुबह तकरीबन 3:00 बजे अस्पताल स्टाफ का उनके पास फोन आया और कहा कि बच्चे को सांस लेने में दिक्कत हो रही है. उन्होंने आकर देखा तो बच्ची की हालत काफी खराब थी. पहले उन्होंने बच्ची का इलाज किया और उसके साथ उन्हें शक हुआ तो अस्पताल में लगे सीसीटीवी फुटेज देखने पर वह दंग रह गए. डॉक्टर के अनुसार सीसीटीवी फुटेज में बच्ची की मां अपनी बेटी का गला दबाकर उसकी हत्या करने की कोशिश करती नजर आ रही है. जिसको लेकर उन्होंने तुरंत थाना शहर नारनौल पुलिस को सूचना दी और लिखित में शिकायत भी दी. डॉक्टर ने बताया कि फिलहाल बच्ची का इलाज जेके लोन अस्पताल जयपुर में चल रहा है और बच्ची के हालात काफी नाजुक है.