पिलानी (झुंझुनू).पिलानी कस्बे के पंचवटी के पास लगे एक्सिस बैंक के एटीएम को लूटने का प्रयास किया गया. हालांकि अज्ञात लूटरे का ये प्रयास विफल रहा. लूटरे एटीएम का डिस्पले वाला हिस्सा ही उखाड़ पाए, जबकि मुल बॉक्स को नहीं तोड़ पाए. जिसके कारण बैंक के एटीएम में रखे 7 लाख 55 हजार 500 रुपए लूटने से बच गए. पिलानी पुलिस मामला दर्ज कर लूटरों की तलाश में जुट गई है.
बता दें कि पिलानी थानाधिकारी मदनलाल कड़वासरा ने बताया कि सुबह करीब 4 बजकर 55 मिनट पर किसी व्यक्ति का पिलानी थाने पर फोन आया कि पिलानी में पंचवटी के पास लगे एक्सिस बैंक के एटीएम को लूटने का प्रयास किया गया है. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी प्राप्त की तो सामने आया कि चोर पिकअप वाहन से आए और एटीएम को लूटने का प्रयास किया. हालांकि लूटरे सिर्फ एटीएम का डिस्पले ही तोड़ पाए, जबकि मूल बॉक्स नहीं टूटने के कारण एक बड़ी लूट की वारदात होने से बच गई.