राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू में पिलानी की पंचवटी के पास लगे एटीएम को लूट का प्रयास - Attempt to rob ATM

झुंझुनू के पिलानी में एटीएम लूट की एक बड़ी वारदात होने से बची. दरअसल पिलानी कस्बे के पंचवटी के पास लगे एक्सिस बैंक के एटीएम को लूटने का प्रयास किया गया. हालांकि अज्ञात लूटरे का ये प्रयास विफल रहा. लूटरे एटीएम का डिस्पले वाला हिस्सा ही उखाड़ पाए, जिससे एटीएम में रखा 7 लाख 55 हजार 500 रुपए लूटने से बच गया.

पिलानी की खबर,  pilani news,  झुंझुनू में एटीएम लूटने का प्रयास,  Attempt to rob ATM in Jhunjhunu
पिलानी में एटीएम लूटने का प्रयास विफल

By

Published : Dec 5, 2019, 5:53 AM IST

Updated : Dec 5, 2019, 7:17 AM IST

पिलानी (झुंझुनू).पिलानी कस्बे के पंचवटी के पास लगे एक्सिस बैंक के एटीएम को लूटने का प्रयास किया गया. हालांकि अज्ञात लूटरे का ये प्रयास विफल रहा. लूटरे एटीएम का डिस्पले वाला हिस्सा ही उखाड़ पाए, जबकि मुल बॉक्स को नहीं तोड़ पाए. जिसके कारण बैंक के एटीएम में रखे 7 लाख 55 हजार 500 रुपए लूटने से बच गए. पिलानी पुलिस मामला दर्ज कर लूटरों की तलाश में जुट गई है.

पिलानी में एटीएम लूटने का प्रयास विफल

बता दें कि पिलानी थानाधिकारी मदनलाल कड़वासरा ने बताया कि सुबह करीब 4 बजकर 55 मिनट पर किसी व्यक्ति का पिलानी थाने पर फोन आया कि पिलानी में पंचवटी के पास लगे एक्सिस बैंक के एटीएम को लूटने का प्रयास किया गया है. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी प्राप्त की तो सामने आया कि चोर पिकअप वाहन से आए और एटीएम को लूटने का प्रयास किया. हालांकि लूटरे सिर्फ एटीएम का डिस्पले ही तोड़ पाए, जबकि मूल बॉक्स नहीं टूटने के कारण एक बड़ी लूट की वारदात होने से बच गई.

पढ़ेंः झुंझुनूः रामकृष्ण मिशन के सचिव ने बांटे 1205 विद्यार्थियों को स्वेटर

बता दें कि एटीएम में कुल 7 लाख 55 हजार 500 रुपए थे. थानाधिकारी ने बताया कि पिकअप के नंबर प्राप्त कर जानकारी हासिल की गई तो सामने आया कि पिकअप झुंझुनू के किसी व्यक्ति का है. जब झुंझुनू जाकर पिकअप के मालिक से बात की गई तो सामने आया कि पिकअप को चोरी कर लिया गया है. इसके बाद उस चोरी की गई पिकअप का लूटरो ने इस वारदात को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल किया. पिलानी पुलिस ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लूटरों की तलाश में जुट गई है.

Last Updated : Dec 5, 2019, 7:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details