राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शेखावाटी सट्टा बाजार का आंकलन : मंडावा से कांग्रेस प्रत्याशी रीटा चौधरी की बड़े अंतर से होगी जीत - by election news rajasthan

शेखावाटी का सट्टा बाजार देश के बड़े बाजारों में से एक माना जाता है. यहां सट्टे से जुड़े लोगों के घूम-घूम कर डाटा लेने की वजह से उनके आंकड़े काफी हद तक सटीक भी माने जाते हैं. ऐसे में मतदान के बाद यहां के सट्टा बाजार ने मंडावा विधानसभा चुनाव को लेकर भाव खोल दिए हैं.

speculative market jhunjhunu, रीटा चौधरी न्यूज, Rita Chaudhary news

By

Published : Oct 22, 2019, 3:15 PM IST

झुंझुनू.शेखावाटी का सट्टा बाजार तो मंडावा विधानसभा की सीट कांग्रेस की झोली में जाता बता रहा है. साथ ही उसके मुताबिक कांग्रेस प्रत्याशी रीटा चौधरी की जीत बड़े अंतर से रहेगी. यहां के सट्टा बाजार के भावों के अनुसार रीटा चौधरी की जीत के भाव 10 पैसे खुले हैं. यानी भाजपा की सुशीला सीगड़ा की जीत पर कोई पैसा लगा रहा है तो सटोरिए उसे 10 गुना पैसा देगा. जैसे की 10,000 लगाने वाले को 1 लाख रुपए मिलेंगे. हालांकि, ऐसा माना जा रहा है कि इस भाव पर भी कोई भी पैसा लगाने को तैयार नहीं है.

सट्टा बाजार का आंकलन

पढ़ें:बसपा की बैठकों में लात-घूंसों के बाद सड़क पर गुस्सा, अब पदाधिकारियों का मुंह काला कर गधे पर बिठाकर घुमाया

चल रहे हैं लीड के भाव

वहीं कांग्रेस प्रत्याशी रीटा चौधरी की 10,000 से ज्यादा वोटों की जीत पर भाव 20 पैसे चल रहे हैं और सर्वाधिक सट्टा इसी आंकड़े पर चल रहा है. यानी लोगों का यह मानना है कि लीड जो मिलेगी 10,000 से कम ही रहेगी, लेकिन सट्टा बाजार का मानना है लीड 10,000 वोटों से भी ऊपर जाएगी. वहीं 15,000 की लीड के भाव 35 पैसे और 20,000 की लीड बराबर के भाव है. हालांकि, सट्टा बाजार कांग्रेस प्रत्याशी रीटा चौधरी की जीत शुरुआत से ही तय मान रहा था और कभी भी 20 पैसे से ज्यादा भाव नहीं गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details