खेतड़ी. मेहाड़ा में स्क्रैप व्यापारी के साथ मारपीट कर दिनदहाड़े लूट की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने वारदात को अंजाम देने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
डीएसपी हजारीलाल खटाणा ने बताया कि 21 दिसंबर को नीमकाथाना निवासी निशांत पुत्र मनोज गोयल ने थाने में रिपोर्ट दी कि वह सुबह रेवाड़ी से स्क्रैप का सामान बेचकर दुकानदार से 6 लाख रुपए लेकर लोडिंग टेंपो में मावंडा खुर्द निवासी कालूराम के साथ आ रहा था. रास्ते में निजामपुर से निकलने के बाद जैसे ही सीहोड़ के पास पहुंचे, तो टेंपो के पीछे से एक काले रंग की बाइक पर तीन लड़के सवार होकर आए. उन्होंने अपने मुंह को कपड़े से ढक रखा था. उन्होंने अचानक टेंपो के आगे बाइक लगा दी. इसके बाद दो लड़कों ने उसकी तरफ का गेट खोलकर डंडे व कुल्हाड़ी से मारपीट कर नीचे गिरा दिया और रुपयों से भरा बैग छीन कर भाग गए.
पढ़ें:चितौड़गढ़: मारपीट कर लूट करने वाला शातिर गिरफ्तार
मामले को लेकर पुलिस ने क्षेत्र में नाकाबंदी करवाई तथा आरोपियों की तलाश की. मामले को गंभीरता से देखते हुए एसपी मृदुल कच्छावा ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया. पुलिस टीम लगातार आरोपी की तलाश में खेतड़ी, मावंड़ा खुर्द, नाथा का नांगल, दयाल का नांगल, जिलो, डाबला, कैरवाली, राजावाली, सिरोही, नीमकाथाना आदि स्थानों पर स्क्रैप व्यापारी बनकर अपराधिक प्रवृति के लोगों के बारे में जानकारी जुटाई.
पढ़ें:कैब चालक से मारपीट कर लूट मामले में कैब चालकों में आक्रोश...कहा न्याय नहीं मिलने पर करेंगे सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
पुलिस को सूचना मिली कि लूट की वारदात को अंजाम देने के आरोपी अजीतपुरा क्षेत्र में आए हुए हैं, जिस पर पुलिस ने दबिश देकर मुकेश उर्फ मुक्या व नरेश उर्फ नरसी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने वारदात कबूल ली. पुलिस ने नाथा का नांगल थाना पाटन निवासी नरेश उर्फ नरसी पुत्र मक्खन लाल, अलवर निवासी मुकेश उर्फ मुक्या को बापर्दा गिरफ्तार किया है. डीएसपी खटाणा ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है. वारदात में शामिल अन्य आरोपियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.