सूरजगढ़ (झुंझुनू).वीरों की धरती कहे जानी वाली शेखावाटी ने देश को कई सपूत दिए, जिन्होंने सेना में भर्ती होकर देश की रक्षा के लिए अपने प्राण तक न्यौछावर कर दिए. सेना में सबसे अधिक जवान भी यही से ही आते हैं. कहा जाता है कि शेखावाटी एक ऐसा क्षेत्र है, जहां के हर गांव, हर गली और हर घर से सैनिक मिल जाएंगे. सेना में भर्ती होकर देश की रक्षा करने का जज्बा यहां के युवाओं में कूट-कूट कर भरा हुआ है. इसी जज्बे के कारण इन दिनों झुंझुनू जिले में स्थित सूरजगढ़ खासा चर्चा में है.
फौजी अशोक युवाओं के लिए बने प्रेरणास्रोत दरअसल, सूरजगढ़ पंचायत समिति के काकोड़ा गांव का खेल मैदान भी आजकल सेना का ट्रेनिंग कैम्प नजर आ रहा है. इस खेल मैदान में हर रोज सुबह-शाम सैकड़ों युवक ही नहीं बल्कि युवतियां भी आपको अभ्यास करते दिख जाएंगे. इसके पीछे का कारण है कि सेना में तैनात गांव के ही एक जवान अशोक कुमार इन दिनों छुट्टी लेकर अपने घर पर आए हैं. इस बीच क्षेत्र के युवाओं का जोश देखकर उन्हें सेना के लिए प्रशिक्षित कर रहे हैं. इसके साथ ही इस खेल मैदान में कोविड-19 की गाइडलाइन का भी पूर्णतया ध्यान रखा जा रहा है.
निशुल्क है ये ट्रेनिंग कैम्प पढ़ें-स्पेशल: 'वेस्ट को बेस्ट' बनाने का नायाब तरीका...बिना लागत तैयार कर दिए 2 हजार नीम के पौधे
बता दें कि जवान अशोक कुमार 12वीं बटालियन गार्ड पोखरण में हवलदार के पद पर सेना ट्रेनिंग सेंटर में कार्य कर चुके हैं. जवान द्वारा हर सुबह 4 बजे से 7 बजे तक युवाओं को सेना भर्ती के लिए निशुल्क प्रतिक्षण दिया जाता है. इस अभ्यास कैंप में इन युवाओं को दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, रस्सी चढ़ना जैसी तैयारियां करवाई जा रही है. इसके साथ ही क्षेत्र के युवकों की ही भांति युवतियों में भी सेना भर्ती का जज्बा देखने को मिल रहा है. इस खेल में युवतियां भी काफी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही है.
रोजाना दिया जाता है युवाओं को प्रशिक्षण इस बीच युवतियों में सेना भर्ती को लेकर उत्साह को देखते हुए शारीरिक टीचर शर्मिला डैला ने भी खेल मैदान पर आकर प्रशिक्षण देना शुरू कर दिया है. जवान अशोक की ओर से 5 जुलाई से शुरू किए गए इस अभ्यास में अब सहयोग के लिए कई पूर्व सैनिकों के साथ-साथ गांव के भामाशाह भी आने लगे है.
लड़कियों को भी दी जाती है ट्रेनिंग इतना ही नहीं ग्रामीणों की ओर से इस खेल मैदान के लिए लाइटों के साथ-साथ कई और भी संसाधन उपलब्ध कराए गए है. इसके चलते अब जवान अशोक क्षेत्र के युवाओं को शारीरिक परीक्षण के साथ-साथ लिखित परीक्षा का भी अभ्यास करवाया जा रहा है. इसके लिए हर सप्ताह युवाओं के परीक्षा का आयोजन होता है. ताकि सेना भर्ती के लिए युवाओं का आंकलन कर बेहतर तरीके से उनकी तैयारी करवाई जा सके.