झुंझुनू.जून के अंतिम सप्ताह में अच्छी शुरुआत करने वाला मानसून पिछले 2 महीने में जैसे रूठ गया है. इस साल अच्छी बारिश तो छोड़िए औसतन के भी करीब 50 प्रतिशत ही बरसात हुई है. इसके बावजूद अबकी बार जिले में फसल अच्छी हुई है, क्योंकि भले ही आंकड़ों के हिसाब से बारिश कम हुई हो लेकिन जितनी हुई है फसल की जरूरत के समय हुई है.
जिले में इस साल औसतन 417 एमएम बारिश दर्ज की गई है जो पिछले साल की तुलना में बेहद कम है. पिछले साल जुलाई और अगस्त महीने में कुल 572 एमएम बारिश हुई थी. जबकि इस साल इन दोनों महीनों में सिर्फ 256 एमएम बारिश ही हुई है. जुलाई में 95 एमएम बारिश हुई और अगस्त के महज 1 सप्ताह में ही 108 एमएम बारिश हो चुकी है. केवल 4 ब्लॉक में ही 100 एमएम से ज्यादा बारिश हुई है. जिले में सबसे अधिक 151 एमएम बरसात खेतड़ी क्षेत्र में हुई जो पिछले साल की 63 एमएम की तुलना में काफी ज्यादा है. उदयपुरवाटी में 144, चिड़ावा में 131, झुंझुनू में 117, नवलगढ़ में 99, बुहाना में 87, मलसीसर में 81 और सूरजगढ़ में सबसे कम 54 एमएम बरसात हुई है.
ये भी पढ़ेंःझुंझुनूः उदयपुरवाटी सड़क पर बना गड्ढा दे रहा है बड़े हादसों को न्यौता