राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

परमहंस दिव्यांग सेवा समिति के अरूण कुमार हुए सम्मानित... मिला दिव्यांग रत्न-2019 - jhunjhnu news

झुंझुनू के चिड़ावा उपखण्ड के गिडानिया गांव के दिव्यांग अरूण कुमार को दिव्यांग रत्न- 2019 राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किया गया है. बता दें कि अरूण कुमार परमहंस दिव्यांग सेवा समिति, चिड़ावा से जुड़े हुए है. उन्हें यह सम्मान जयपुर में हुए एक समारोह के दौरान मिला.

Paramhans Divyang Seva Samiti, jhunjhnu news, झुंझुनू खबर

By

Published : Sep 24, 2019, 2:18 AM IST

चिड़ावा (झुंझुनू).जिले के चिड़ावा उपखण्ड के गिडानिया गांव के दिव्यांग अरूण कुमार को दिव्यांग रत्न- 2019 राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किया गया है. अरूण कुमार को ये सम्मान जयपुर में हुए एक समारोह के दौरान मिला.

दिव्यांग अरूण कुमार को किया गया सम्मानित

बता दें कि उम्मीद हेल्पलाइन फाउंडेशन जयपुर की ओर से दिव्यांग रत्न- 2019 पुरस्कार समारोह आयोजन किया गया था. इस समारोह में पूरे भारत के अलग-अलग राज्यों से 51 दिव्यांगों को सम्मानित किया गया. जिसमें राजस्थान से अरूण कुमार को सम्मानित किया गया.

पढ़ें- बूंदी के आश्रय गृह में बच्चों को यातनाएं, बाल कल्याण समिति ने कहा - दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई

इस दौरान, अरूण कुमार को पूर्व राज्यमंत्री निशक्तजन आयुक्त धन्नाराम पुरोहित, वर्तमान निदेशक निशक्तजन आयोग जयपुर आईएएस वीरेंद्र सिंह, पूर्व चिकित्सा मंत्री कालीचरण सर्राफ, उम्मीद हेल्पलाइन फाउंडेशन के अध्यक्ष उत्तम जैन ने सम्मानित किया.

पढ़ें- अब नए सिरे से होगी बूंदी मेडिकल कॉलेज के लिए भूमि आवंटित

दरअसल, अरूण को ये सम्मान दिव्यांग- जनों के लिए उत्कृष्ठ कार्य करने पर दिया गया. अरूण कुमार परमहंस दिव्यांग सेवा समिति, चिड़ावा से जुड़े हुए है और साथ ही दिव्यांगों के उत्थान के लिए कार्य कर रहे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details