राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ये चुनाव दो विचारधाराओं की लड़ाई है : अरुण चतुर्वेदी

झुंझुनू में भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी सीएम अशोक गहलोत सहित कांग्रेस की तरफ से पूर्व में रहे प्रधानमंत्रियों पर भी निशाना साधा.

पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी

By

Published : Apr 23, 2019, 10:15 PM IST

झुंझुनू. भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने कहा है कि अगर कांग्रेस साल 1971 में हुए युद्ध का फायदा ले सकती है. तो फिर कैसे सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में कुछ कह सकती है.

झुंझुनू में अरुण चतुर्वेदी ने गहलोत और कांग्रेस के नेताओं पर किया जुबानी हमला

चतुर्वेदी ने सीएम अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि गहलोत कहते हैं कि इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान के टुकड़े करवाए और बांग्लादेश बनाया. लेकिन वे शायद यह भूल जाते हैं की इसी देश में 26/11 आतंकवादी हमला भी हुआ था. इसके अलावा भी अन्य आतंकवादी घटनाएं हुई हैं. लेकिन उस समय देश का नेतृत्व सक्षम होता तो आज भारत को ये दिन न देखना पड़ता.

वहीं अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि यह एक विचारधारा की भी लड़ाई है. एक विचारधारा वह है जो आतंकवाद के खिलाफ काम करती है तो दूसरी विचारधारा वह है जो आतंकवाद के विरुद्ध बने कानूनों को कमजोर करना चाहती है. एक विचारधारा अंतिम छोर पर खड़े हुए आदमी को साथ लेकर चलना चाहती है तो दूसरी विचारधारा कहती है कि भामाशाह कार्ड के टुकड़े-टुकड़े कर देना चाहिए.

चतुर्वेदी ने कहा कि राजीव गांधी ने कहा था कि जब ऊपर से 100 रुपए भेजा जाता है तो उसमें से 15 रुपए ही नीचे पहुंचता है. बीच के पैसे का कमीशन रखने का स्वभाव आज भी कांग्रेस में बना हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details