नवलगढ़ (झुंझुनू).नवलगढ़ थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब ठेकों और राजमार्गों पर लूट करने वाले गिरोह के राज्य स्तरीय वांटेड अपराधी को गिरफ्तार किया है. सीआई महावीर सिंह राठौड़ ने बताया कि आरोपी अमरसिंह उर्फ फणिया पुत्र महावीर प्रसाद मीणा निवासी बाढ़ की ढाणी तन दलेलपुरा थाना खेतड़ी को गिरफ्तार किया गया है.
लूट और चोरी के प्रदेश स्तरीय वांटेड आरोपी को धर दबोचा नवलगढ़ सब इंस्पेक्टर अशोक चौधरी की टीम और झुंझुनूं साइबर सेल के संयुक्त प्रयासों से यह कामयाबी मिली है. शराब ठेकों और हाइवे पर वाहनों की लूट करने वाले राज्य स्तरीय गिरोह के मुख्य सरगना अमरसिंह को गिरफ्तार करने से पुलिस को कुछ अहम मामलों के सुराग लगने की उम्मीद है. सक्रिय आरोपी अमरसिंह पर अलवर, जयपुर, सीकर सहित राज्य के कई जिलों के पुलिस थानों में विभिन्न मामले दर्ज हैं.
यह भी पढ़ें: जयपुर: कांग्रेस मुख्यालय पर सचिन पायलट ने किया झंडा रोहण, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी रहे मौजूद
सीआई महावीर सिंह ने बताया कि लूट में शामिल गैंग के सदस्य वारदात के समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करते हैं. ठेकों से चोरी और लूटपाट की वारदातों को हथियार की नोक पर अंजाम देते हैं. गिरफ्तार आरोपी अमर सिंह को न्यायालय में पेश किया जाएगा. पुलिस अभी अन्य मामलों में भी सुराग जुटाने में लगी हुई है. उल्लेखनीय है कि हाल ही में नवलगढ़ वृत्त के मण्डावरा में दिनदहाड़े सड़क पर कैशियर को लूटने और नवलगढ़ में झुंझुनू रोड पर एक कार सवार को रोककर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. दोनों ही मामलों में पुलिस लगातार आरोपियों की धरपकड़ कर रही है.