राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू में सेना में भर्ती शुरू, जोश और जुनून को बरसात भी नहीं रोक पाई - army recruiting ARO

झुंझुनू में गुरुवार को सेना भर्ती रैली शुरू हो गई है. इस बार जिले में 15 प्रतिशत से ज्यादा युवा दौड़ में सफल रहें. वहीं इस दौड़ रैली में जिले के 3 हजार 200 युवा भाग लेने पहुंचे.

jhunjhunu news, सेना भर्ती रैली झुंझुनू न्यूज, army recruiting

By

Published : Nov 7, 2019, 8:54 PM IST

झुंझुनू.देश को सबसे ज्यादा सैनिक देने वाले झुंझुनू जिले में सेना भर्ती रैली शुरू हो गई है. इसमें सबसे बड़ी बात यह है जहां हर भर्ती में औसतन 11 प्रतिशत के आसपास युवा दौड़ में सफल होते हैं. वहीं सेना के जूनून और तैयारी की वजह से इस बार 15 प्रतिशत से ज्यादा युवाओं ने दौड़ में सफलता प्राप्त की है.

झुंझुनू में सेना भर्ती शुरू

सेना भर्ती एआरओ कर्नल संदीप भारद्वाज ने बताया कि जिला मुख्यालय स्थित स्वर्ण जयंती स्टेडियम में 7 नवंबर से 16 नवंबर तक सेना भर्ती रैली आयोजित की गई. जिसमें गुरुवार को उदयपुरवाटी के सोल्जर जीडी, सोल्जर ट्रेडमैन, झुंझुनू और बीकानेर जिले के युवा सोल्जर, नर्सिंग और असिस्टेंट पद के लिए रजिस्टर्ड 4 हजार 200 युवाओं को दौड़ना था.

यह भी पढ़ें. लेडी हेल्थ विजिटर और महिला मरीज की सास के बीच मारपीट का मामला

इसमें केवल 3 हजार 200 युवा पहुंचे. जिनमें से करीब 415 युवा दौड़ में पास हुए. झुंझुनू और बीकानेर जिले के सोल्जर क्लर्क एसकेटी पद के लिए रजिस्टर्ड 5 हजार 200 युवा दौड़ेंगे.

बरसात के बीच दौड़ें युवा

इसमें जोश और जुनून को बरसात भी नहीं रोक पाई है. बरसात के बीच ही युवाओं ने दौड़ लगाई. दौड़ के बाद हाइट, वजन और चेस्ट मापने की प्रक्रिया पूरी की गई. भर्ती करने वाले कर्नल ने बताया कि सुबह 4 बजे से ही युवाओं को अंदर प्रवेश दिया गया. जिसके बाद ही दौड़ और दस्तावेजों की जांच की गई.

यह भी पढ़ें. झुंझुनूः गुढ़ा थाना अधिकारी के खिलाफ उतरी भाजपा, जांच बैठाने पर बनी सहमति

बता दें कि दौड़ के लिए ऑनलाइन आवेदन किए गए थे. जिसके बाद फार्म मौके पर सत्यापन किया गया. वहीं फॅार्म सत्यापन के बाद ही युवाओं को दौड़ में सम्मिलित किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details