झुंझुनू.देश को सबसे ज्यादा सैनिक देने वाले झुंझुनू जिले में सेना भर्ती रैली शुरू हो गई है. इसमें सबसे बड़ी बात यह है जहां हर भर्ती में औसतन 11 प्रतिशत के आसपास युवा दौड़ में सफल होते हैं. वहीं सेना के जूनून और तैयारी की वजह से इस बार 15 प्रतिशत से ज्यादा युवाओं ने दौड़ में सफलता प्राप्त की है.
सेना भर्ती एआरओ कर्नल संदीप भारद्वाज ने बताया कि जिला मुख्यालय स्थित स्वर्ण जयंती स्टेडियम में 7 नवंबर से 16 नवंबर तक सेना भर्ती रैली आयोजित की गई. जिसमें गुरुवार को उदयपुरवाटी के सोल्जर जीडी, सोल्जर ट्रेडमैन, झुंझुनू और बीकानेर जिले के युवा सोल्जर, नर्सिंग और असिस्टेंट पद के लिए रजिस्टर्ड 4 हजार 200 युवाओं को दौड़ना था.
यह भी पढ़ें. लेडी हेल्थ विजिटर और महिला मरीज की सास के बीच मारपीट का मामला
इसमें केवल 3 हजार 200 युवा पहुंचे. जिनमें से करीब 415 युवा दौड़ में पास हुए. झुंझुनू और बीकानेर जिले के सोल्जर क्लर्क एसकेटी पद के लिए रजिस्टर्ड 5 हजार 200 युवा दौड़ेंगे.