राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नए साल में छोटे हुए चौराहे का स्वरूप आया सामने, बैठक में पेश किया डेटा - rajasthan news

झुंझुनू के पीरू सिंह सर्किल नए स्वरूप में सामने आ गए हैं. इस संबंध में यातायात समिति की हुई बैठक में इसका डाटा पेश किया गया है. साथ ही जिला यातायात प्रबंधन समिति की बैठक में और भी कई मुद्दों पर जिला कलेक्टर ने कई दिशा निर्देश दिए.

rajasthan news, नए साल में छोटे हुए चौराहे, चौराहे का स्वरूप आया सामने, jhunjhunu news, पीरू सिंह सर्किल, पेश किया इसका डाटा
ए साल में छोटे हुए चौराहे

By

Published : Jan 1, 2020, 2:15 PM IST

झुंझुनू. नए साल में जिले के पीरू सिंह सर्किल नए स्वरूप में सामने आ गए हैं. इस संबंध में यातायात समिति की हुई बैठक में इसका डाटा पेश किया गया है. इस बारे में गत बार यातायात प्रबंधन समिति की बैठक में निर्णय किया गया था. इसके साथ ही बैठक में ट्रैक्टर, ट्रॉली, ऊंटगाड़ी, बैलगाड़ी पर रिफ्लेक्टर लगवाना, जगह-जगह ट्रैफिक लाइट लगवाना, पार्किंग की व्यवस्था करने जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई.

नए साल में छोटे हुए चौराहे का स्वरूप आया सामने

बता दें कि एक समय था जब पीरू सिंह सर्किल मंडावा मोड़ और शकीरा सर्किल जैसे क्षेत्र शहर के बाहर के माने जाते थे और इसलिए यहां सर्किल भी बड़े-बड़े बनाए गए थे. लेकिन अब समय के साथ यह शहर में आ गए थे और ऐसे में इनको छोटा करना जरूरी हो गया था. ताकि वाहनों को ज्यादा जगह मिल सके और वह सुव्यवस्थित रूप से निकल सकें.

पढ़ेंः 15 RAS बनेंगे IAS, नए साल में मिलेगा पदोन्नति का तोहफा

बैठक में यह बिंदु भी आया सामने-

  • जिला यातायात प्रबंधन समिति की बैठक में बजरी और भारी वाहनों से लदे वाहन की सुबह के समय शहर में एंट्री होने की पिलानी नगर पालिका चेयरमैन हीरालाल नायक ने बैठक में जिला कलेक्टर को जानकारी दी. तो रवि कुमार जैन ने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि वह सुबह के समय शहर के अंदर आने वाले भारी वाहनों पर सख्त कार्रवाई करें.
  • जिला मुख्यालय पर स्थित नेहरू मार्केट की पार्किंग व्यवस्था को लेकर संबंधित को निर्देश दिए कि वे निरीक्षण कर एक स्थाई जगह चिन्हित कर पार्किंग व्यवस्था करवाना सुनिश्चित करें.
  • शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम रखने के लिए संबंधित अधिकारी दुर्घटना क्षेत्र में रिफ्लेक्टर सड़क के घुमाओ वाले क्षेत्र से पहले संकेत लगवाना सुनिश्चित करें. साथ ही कोहरे के कारण सामने आती हुई गाड़ी नजर नहीं आती जिससे दुर्घटनाएं घट जाती है, तो घुमाओ वाले क्षेत्र पर संबंधित संकेत जल्द लगवाए.
  • जैन ने नगर परिषद आयुक्त को कहा कि वे झुंझुनू के मंडावा मोड़, पिपली चौक सर्किल, अग्रसेन सर्किल पर लोहे की टीन या पैंट करवा कर वहां रिफ्लेक्टर दो दिनों में लगवाना सुनिश्चित करें. ताकि इससे वाहन चालक को अधिक कोहरे या रात के समय संकेत मिल सके.
  • जिला कलेक्टर ने आयुक्त को कहा कि गुडा मोड़ और बकरा मोड़ पर ट्रैफिक अधिक होता है. जिससे दुर्घटना होने की संभावना रहती है. तो वे यहां ट्रैफिक लाइट लगवाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें. साथ ही कहा कि ट्रैक्टर, ट्रॉली, ऊंटगाड़ी, बैलगाड़ी पर रिफ्लेक्टर लगवाना जल्द से जल्द सुनिश्चित करें. ताकि रात के समय वाहन चालक को इसके माध्यम से संकेत प्राप्त हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details