झुंझुनू. प्रदेश सरकार की ओर से स्टेट हाईवे पर निजी वाहनों का वापस टोल शुरु करने पर भाजपा की ओर से आंदोलन किया जा रहा है. लेकिन, नेशनल हाईवे पर टोल लिया जा रहा है. जहां पर केंद्र में भाजपा सरकार है, इस बीच में भाजपा नेता और विधायक सुभाष पूनिया ने कहा कि निजी वाहनों का टोल एनएच पर भी नहीं लिया जाना चाहिए.
एनएच पर भी निजी वाहनों का टोल नहीं हो यह भी पढ़ेंः खास रिपोर्ट : पुष्कर मेला 2019 - धोरों पर दिखने लगी लोक संस्कृति की झलक, पधार रहे 'पावणे
जिला मुख्यालय पर निजी वाहनों के टोल टैक्स के खिलाफ किए जा रहे आंदोलन के बीच भाजपा नेताओं ने कहा है कि एनएच पर भी टोल माफ होना चाहिए. टोल आंदोलन के बाद मीडिया से बात करते हुए सूरजगढ़ विधायक ने कहा कि नेशनल हाईवे पर भी टोल बंद करना चाहिए, कम से कम निजी वाहनों को इससे मुक्त कर दिया जाना चाहिए.
सांसद ने कहा कि यह राज्य सरकार का मामला
वहीं टोल वसूली के विरोध को लेकर झुंझुनू सांसद नरेंद्र खींचड़ ने कहा कि संसद में इसको लेकर सवाल सही नहीं, यह राज्य सरकार का मामला है. नए यातायात नियमों के जुर्माने को भी राजस्थान सरकार ने स्वीकार नहीं किया है, तो ऐसे में इस मुद्दे को केंद्र सरकार से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए.