झुंझुनूं. राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर के निर्देशों की पालना में राज्य सरकार ने सड़क सुरक्षा माह अभियान के अंतर्गत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू द्वारा सड़क सुरक्षा और प्रदूषण नियंत्रण के विषय पर वेबीनार का आयोजन किया. सीओ स्काउट महेश कालावत ने बताया कि वेबीनार में सीओ गाइड सुभिता गिल ने सड़क सुरक्षा और प्रदूषण नियत्रंण की उपादेयता पर विस्तार से जानकारी दी. साथ ही सभी का आभार करते हुए कहा कि मानव जीवन अनमोल है, इसलिए सड़क सुरक्षा के महत्व को जीवन में ध्यान रखें.
वेबीनार के मुख्य अतिथि और मुख्य वक्ता जिला परिवहन अधिकारी मक्खनलाल जांगिड़ ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा 18 जनवरी से 17 फरवरी तक सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में परिवहन विभाग झुंझुनू द्वारा आमजन को जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने वेबीनार को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में एक सर्वे के अनुसार 4 लाख पच्चास हजार दुर्घटनाएं होती हैं, जिनमें एक लाख पच्चास हजार लोग प्रतिवर्ष मरते हैं.
इसी प्रकार राजस्थान प्रदेश में प्रतिवर्ष 10 हजार लोग जान गंवाते हैं. ठीक इसी प्रकार झुंझुनू जिले के 230 लोग प्रतिवर्ष सड़क दुर्घटना का शिकार होते हैं. सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए सड़क पर चलने के लिए कानून के नियमों का पालन अनिवार्य रूप से किया जाना चाहिए. इसके लिए दोपहिया वाहन चालक हेलमेट का उपयोग करें, चार पहिया वाहन चालक सीट बेल्ट का उपयोग करें और ड्राइविंग लाइसेन्स अनिवार्य रूप से होना जरूरी है.