राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू में कोरोना पॉजिटिव की संख्या हुई 8, विदेश से लौटा एक और व्यक्ति मिला पॉजिटिव - covid-19

झुंझुनू के चिड़ावा ब्लॉक में विदेश से लौटा एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला है. हालांकि उसको पहले ही पचेरी स्थित सिंघानिया यूनिवर्सिटी में आइसोलेशन पर रखा गया था. जिससे कि उसका लोगों के संपर्क में आने की संभावना बेहद कम है.

झुंझुनू में कोरोना पॉजिटिव मिला, corona positive found in Jhunjhunu
झुंझुनू में कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Mar 31, 2020, 11:37 AM IST

झुंझुनू. जिले में विदेश से लौटे लोगों में पॉजिटिव मिलने का सिलसिला जारी है. इस कड़ी में सऊदी अरब से 20 मार्च को झुंझुनू लौटे युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

इसमें बड़ी बात यह है कि उक्त युवक में अभी तक कोरोना के लक्षण नहीं आए हैं. लेकिन विदेश से लौटने की वजह से 29 मार्च को इसका सैंपल लिया गया था और मंगलवार सुबह उसकी रिपोर्ट मिली तो पाया गया की उक्त युवक कोरोना से पीड़ित है.

झुंझुनू में कोरोना पॉजिटिव की संख्या हुई 8

बता दें कि इस युवक को पहले ही पचेरी स्थित सिंघानिया यूनिवर्सिटी में आइसोलेशन पर रखा गया था. जिससे कि उसका लोगों के संपर्क में आने की संभावना बेहद कम है. इसके साथ ही झुंझुनू में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 8 हो गई है. ये आठों मरीज विदेश से लौटकर आएं हैं. और उनके संपर्क में आने वाले किसी भी व्यक्ति में कोरोना वायरस अभी तक नहीं मिला है.

अभी तक जो लोग झुंझुनू में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, उनमें से तीन लोग इटली से लौटे हैं, तो पांच लोग खाड़ी देशों से झुंझुनू आए हैं. हालांकि अब प्रशासन की ओर से पूरी पाबंदी कर रखी है कि जो भी लोग विदेश से लौटे हैं, उनको अलग से आइसोलेशन में रखा जाए. ताकि उनसे अन्य कोई लोग संपर्क में नहीं आए और यह कम्युनिटी डिजीज ना बने.

पढ़ें:भारत में कोरोना : तेलंगाना में पांच मरीजों की मौत, केरल में सर्वाधिक 202 मरीज

वहीं जिस तरह से पॉजीटिव केस आ रहे हैं, उनमें कुछ नई बातें भी सामने आ रही हैं. पहले झुंझुनू में पॉजिटिव मिले एक युवक में करीब 25 दिन के बाद लक्षण आए. जबकि मंगलवार को पॉजिटिव मिले मरीज में कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे. केवल विदेश से लौटने की वजह से ही उसके सैंपल लिए गए और वह पॉजिटिव पाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details