झुंझुनू. जिले के खेतड़ी क्षेत्र में जिले का 54 वां कोरोना पॉजिटिव मरीज पाया गया है. यह 48 वर्षीय व्यक्ति मुंबई से आया था, जिसका सैंपल लेकर झुंझुनू के भगवानदास खेतान अस्पताल में जांच की गई थी. यह व्यक्ति खेतड़ी तहसील के त्यौंदा गांव का रहने वाला है.
यह भी पढ़ें-किसानों के हित में मुख्यमंत्री ने किए कई अहम फैसले
हालांकि इसमें सुकून की बात यह है कि उसको बाहर से आते ही पचेरी स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर में ले लिया गया था और ऐसे में संक्रमण की आशंका बेहद कम है. गौरतलब है कि इससे पहले भी झुंझुनू के खेतड़ी क्षेत्र में 4 लोग पॉजिटिव पाए गए थे, जो दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में हिस्सा लेकर लौटे थे. हालांकि वे सब अब ठीक हो चुके हैं और होम आइसोलेशन में है.
जिले में कोरोना मरीज की संख्या हुई 54
झुंझुनू में कोरोना वायरस से पॉजिटिव मिलने वालों की संख्या 54 हो गई है, इनमें से 12 केस एक्टिव है, जबकि अन्य 42 इलाज के बाद नेगेटिव होने पर घर भेज दिए गए हैं. अभी 12 केस प्रवासी राजस्थानी और श्रमिकों के हैं, जो हाल ही में झुंझुनू लौटे हैं. पहले से ही क्वॉरेंटाइन होने की वजह से प्रशासन को इसमें किसी खासी मशक्कत का सामना नहीं करना पड़ा है और परिवार सहित अन्य लोगों के सैंपल नहीं लिए जाएंगे.
समितियों का किया गया गठन
कोविड-19 की रोकथाम के लिए गृह विभाग की ओर से जिले में हाल ही में आए या आने वाले प्रवासियों के लिए राजस्थान एपिडेमिक डिजीजेज ऑडिनेंस के अन्तर्गत अनिवार्य क्वॉरेंटाइन करने के निर्देश जारी किए गए है. जिला प्रशासन के अनुसार इसके लिए जिला, उपखण्ड, ग्राम पंचायत और वार्ड स्तर तक प्रभावी मॉनिटरिंग के लिए क्वॉरेंटाइन प्रबंधन समितियों का गठन किया गया है.