झुंझुनू. जिला मुख्यालय से करीब 10 किलोमीटर दूर स्थित बगड़ कस्बे के ऐतिहासिक पिरामल ग्रुप ऑफ स्कूल ने अपना वार्षिक उत्सव इंडिया की थीम पर मनाया. इस अवसर पर स्कूल के विद्यार्थियों ने देश के लगभग सभी राज्यों से जुड़ी लोक संस्कृति की प्रस्तुतियां दी और विविधता में एकता को साकार किया.
बता दें कि कार्यक्रम में पिरामल ग्रुप से जुड़े हुए अनेक परिवारों ने भी शिरकत की. सभी ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया और साल भर में उत्कृष्ट कार्य व परिणाम देने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया. बता दें कि झुंझुनू के बगड़ कस्बे का अपना एक शैक्षिक इतिहास रहा है और इसमें 1930 में पीरामल सेठ ने गर्ल्स स्कूल की स्थापना की गई थी .