राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

90 साल पुराने पिरामल ग्रुप ने कुछ इस तरह से मनाया इस बार का वार्षिकोत्सव - jhunjhunu news

झुंझुनू का पिरामल स्कूल अपने 90 साल पूरे करने जा रहा है. ऐसे में इस बार का वार्षिक उत्सव बेहद खास रहा. एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया.

news of group of piramal, पिरामल ग्रुप झुंझूनू खबर, झुंझुनू लेटेस्ट न्यूज, jhunjhunu latest news, jhunjhunu news, piramal group jhunjhunu news
news of group of piramal, पिरामल ग्रुप झुंझूनू खबर, झुंझुनू लेटेस्ट न्यूज, jhunjhunu latest news, jhunjhunu news, piramal group jhunjhunu news

By

Published : Dec 25, 2019, 1:57 AM IST

झुंझुनू. जिला मुख्यालय से करीब 10 किलोमीटर दूर स्थित बगड़ कस्बे के ऐतिहासिक पिरामल ग्रुप ऑफ स्कूल ने अपना वार्षिक उत्सव इंडिया की थीम पर मनाया. इस अवसर पर स्कूल के विद्यार्थियों ने देश के लगभग सभी राज्यों से जुड़ी लोक संस्कृति की प्रस्तुतियां दी और विविधता में एकता को साकार किया.

पिरामल ग्रुप का वार्षिकोत्सव

बता दें कि कार्यक्रम में पिरामल ग्रुप से जुड़े हुए अनेक परिवारों ने भी शिरकत की. सभी ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया और साल भर में उत्कृष्ट कार्य व परिणाम देने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया. बता दें कि झुंझुनू के बगड़ कस्बे का अपना एक शैक्षिक इतिहास रहा है और इसमें 1930 में पीरामल सेठ ने गर्ल्स स्कूल की स्थापना की गई थी .

यह भी पढ़ें- सोने और चांदी के दाम में फिर से उतार-चढ़ाव, सोना 200 रुपए तो चांदी 900 रुपए हुई महंगी

पिरामल ग्रुप की ट्रस्टी ने अल्पना पिरामल चिनॉय ने बताया कि उनको बगड़ कस्बे के आकार बेहद अच्छा लगता है. उनके दादा ने करीब 90 वर्ष पूर्व स्कूल और विशेषकर गर्ल्स एजुकेशन को लेकर इस संस्थान की स्थापना की थी . उन्होंने कहा कि अब शिक्षा के क्षेत्र में भी बदलाव आ रहा है और परंपरागत शिक्षा की बजाए तकनीकी और कोचिंग का प्रभाव बढ़ रहा है. संभवत जल्द ही वे अपने समूह में भी इसको लागू करने का प्रयास करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details