राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू: वेतन नहीं मिलने पर एंबुलेंस कर्मियों ने काली पट्टी बांधकर जताया विरोध - झुंझुनू विरोध प्रर्दशन खबर

अभी गत दिनों एंबुलेंस कर्मियों के वेतन को लेकर एंबुलेंस की सेवा प्रदाता कंपनी, सरकार और कर्मचारियों के बीच समझौता हुआ था. जिसके बाद भी अभी तक कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला है. ऐसे में कर्मचारी अभी काली पट्टी बांधकर और काला झंडा लगाकर विरोध कर रहे हैं.

एंबुलेंस कर्मी विरोध, Ambulance workers protest

By

Published : Nov 18, 2019, 8:58 PM IST

झुंझुनू. आधा नवंबर बीत जाने के बाद भी एंबुलेंस कर्मियों को 2 माह का वेतन नहीं मिल पाया है. इसके खिलाफ आवाज उठाते हुए राजस्थान एंबुलेंस कर्मचारी एसोसिएशन ने एंबुलेंस के उपर काला झंडा लगाकर और खुद काली पट्टी बांधकर विरोध जताया है.

वेतन नहीं मिलने पर एंबुलेंस कर्मियों ने काली पट्टी बांधकर जताया विरोध

वहीं एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष संजू निवाई ने बताया कि आगे भी सेवा प्रदाता कंपनी जीवीके इएमआरआई ने कार्मिकों को वेतन ट्रांसफर नहीं किया तो 108 के जयपुर कार्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा. साथ ही कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि सरकार की ओर से कंपनी को पैसे देने के बाद भी कंपनी ने कार्मिकों को वेतन नहीं दिया है.

पढ़ें: स्पेशल: डूंगरपुर में तकनीकी शिक्षा का बंटाधार, संविदा शिक्षकों के भरोसे संचालित हो रही ITI में 85 फीसदी पद खाली

जानकारी के अनुसार सरकार ने कंपनी को दीपावली से पहले 13 करोड़ तथा 14 नवंबर को 7 करोड़ रुपए दिए. जबकि कंपनी कार्मिकों को वेतन नहीं दे रही है. इस वर्ष मार्च से लगातार वेतन देने में कोताही बरती जा रही है. समय पर वेतन न दिए जाने से अल्प वेतनभोगी कार्मिकों का घर चलाना मुश्किल हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details