चिड़ावा (झुंझुनू).जिले के चिड़ावा कस्बे के नजदीक सुल्ताना ग्राम पंचायत के गांव किठाना में अमर शहीद बृजलाल धनखड़ की मूर्ति का अनावरण किया गया. मूर्ति अनावरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सैनिक कल्याण बोर्ड के पूर्व चेयरमैन प्रेमसिंह बाजौर और सूरजगढ़ विधानसभा के पूर्व विधायक श्रवण कुमार ने मूर्ति का अनावरण किया. इस दौरान शहीदों के परिजनों का शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया.
अमर शहीद बृजलाल धनखड़ की मूर्ति का किया गया अनावरण - Jhunjhnu news
झुंझुनू जिले के चिड़ावा कस्बे में अमर शहीद बृजलाल धनखड़ के मूर्ति के अनावरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि सैनिक कल्याण बोर्ड के पूर्व चेयरमैन प्रेमसिंह बाजौर और सूरजगढ़ विधानसभा के पूर्व विधायक श्रवण कुमार मौजूद रहे.
Jhunjhnu news, झुंझुनू समाचार
पढ़ें- झुंझुनूं: नगर निकाय चुनावों के नामांकन का दूसरा दिन
जानकारी के अनुसार 20 अक्टूबर 1944 को बृजलाल धनखड़ का जन्म गांव किठाना में हुआ था. लादूराम और हरिया देवी के यहां जन्मे बृजलाल 20 अक्टूबर 1964 को सेना में भर्ती हुए. इसके बाद भारत-पाकिस्तान के युद्ध के दौरान वे पाकिस्तान से लोहा लेते हुए 14 दिसंबर 1971 को शहीद हो गए.