राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Exclusive: बिजनेस वूमेन 'अल्पना' ने कहा- हां देश में Slowdown है...

बिजनेस वूमेन और मैनेजिंग ट्रस्टी अल्पना पिरामल चिनॉय ने देश में आर्थिक मंदी को लेकर ईटीवी भारत से बात चीत की. साथ ही सरकार से उचित कदम उठाने की बात कही.

Alpana Piramal Chinoy, झुंझुनू न्यूज, पिरामल ग्रुप, economic recession
आर्थिक मंदी पर अल्पना पिरामल का बयान

By

Published : Dec 25, 2019, 11:39 AM IST

झुंझुनू.देश की जानी-मानी बिजनेस वूमेन और पिरामल ग्रुप की मैनेजिंग ट्रस्टी अल्पना पिरामल चिनॉय ने कहा है कि देश में आर्थिक मंदी के हालात हैं. इसे हर किसी को स्वीकार करना चाहिए. बिजनेस वूमेन अल्पना पिरामल चिनॉय ने देश में आर्थिक मंदी को लेकर ईटीवी भारत से खास बातचीत में ये बातें कही.

आर्थिक मंदी पर अल्पना पिरामल का बयान

देश में आर्थिक मंदी के हालात हैं और बड़े-बड़े उद्योगपति भी कहीं न कहीं इसे स्वीकार कर रहे हैं. इसे लेकर पिरामल चिनॉय ने कहा कि देश में आर्थिक मंदी के हालात को हर किसी को स्वीकार करना चाहिए. इसके लिए सरकार को कदम उठाने चाहिए नहीं तो बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है. सरकार ने कुछ कदम उठाए भी हैं, लेकिन उनको लागू करने में कहीं न कहीं गड़बड़ी हुई है.

यह भी पढ़ें. 90 साल पुराने पिरामल ग्रुप ने कुछ इस तरह से मनाया इस बार का वार्षिकोत्सव

साथ ही उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में कोई मंदी नहीं है. सरकार को इस पर भी ध्यान देना चाहिए. गौरतलब है कि पिरामल ग्रुप मूल रूप से झुंझुनू जिले के बगड़ कस्बे से तालुकात रखता है. यहां उनके कई स्कूल चलते हैं.

वहीं गत दिनों शेखावाटी के ही एक अन्य बिजनेस घराने से तालुकात रखने वाले राहुल बजाज की ओर से सवाल उठाने और उद्योगपतियों के कहीं न कहीं सवाल उठाने से कतराने के मुद्दे को लेकर उन्होंने कहा कि ऐसी कोई दिक्कत नहीं है. सभी अपना पक्ष रख सकते हैं. ऐसा कोई माहौल नहीं है कि उद्योगपति अपनी बात नहीं रख पा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details