नवलगढ़ (झुंझुनू). स्थानीय थाना क्षेत्रांतर्गत दुर्जनपुरा में मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात युवती के अपहरण और लूट की वारदात हुई. पुलिस ने उक्त वारदात के मुख्य आरोपी बलवंत स्वामी के 7 साथियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है.
नवलगढ़ में लूट व अपहरण का मामला सीआई सुनील शर्मा ने बताया कि वारदात में शामिल अमन सैनी (20) निवासी अजीतगढ़ जिला सीकर, केशरमल सैनी (28) निवासी रामचंद्र की ढाणी तन गढ़टकणेत जिला सीकर, अनवर खां (21) निवासी पुजारियों का मोहल्ला अजीतगढ़ जिला सीकर, विकास वर्मा (19) निवासी जगदीशपुरी अजीतगढ़ जिला सीकर, अभिषेक सैनी (19) निवासी चौमूं जिला जयपुर, श्रीराम रैगर (24) निवासी बसंत विहार कॉलोनी अजीतगढ़ जिला सीकर, दीपक मीणा (20) निवासी नोलखा की ढाणी तन सांवलपुरा अजीतगढ़ जिला सीकर को गिरफ्तार किया है.
मुख्य आरोपी बलवंत और अपहृत युवती की तलाश जारी है. जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात गजानंद सैनी के घर कुछ युवक दीवार फांदकर घुस गए. घरवालों के संभलने से पहले ही युवकों ने गजानंद के साथ मारपीट की और बाथरूम में बंद कर दिया व उसकी पत्नी को एक कमरे में बंद कर दिया. वारदात में शामिल मुख्य आरोपी बलवंत स्वामी निवासी चिमनपुरा (जयपुर ग्रामीण) का गजानंद की बेटी के साथ काफी मिलना-जुलना था. इसी के चलते आरोपी बलवंत को गजानंद के घर की सारी जानकारियां थीं. मंगलवार रात को आरोपी बलवंत व उसके अन्य साथियों ने वारदात स्थल से सोने-चांदी के जेवरात, साढ़े 4 लाख रुपए नकदी पार कर लिए तथा गजानंद की बेटी का अपहरण कर ले गए.
पढ़ें-दौसा : प्रेम प्रसंग से नाराज होकर बेटी की हत्या करने वाला आरोपी पिता गिरफ्तार
घटना की सूचना पाकर एसपी मनीष त्रिपाठी, एएसपी वीरेंद्र मीणा व डीएसपी सतपाल सिंह शेखावत मौके पर पहुंचे. पुलिस अधिकारियों ने पीड़ितों को ढांढस बंधाया और प्रकरण के जल्द खुलासे का आश्वासन दिया. इसके बाद सीआई सुनील शर्मा के नेतृत्व में 2 पुलिस टीमों का गठन किया गया. दोनों टीमों ने रात से ही सर्च ऑपरेशन शुरु कर दिया. बुधवार और गुरुवार को लगातार धरपकड़ करते हुए पुलिस ने वारदात में शामिल आरोपी बलवंत के सभी 7 साथियों को पकड़ने में सफलता हासिल की. साथ ही वारदात में काम ली गई मारुति अर्टिका कार भी जब्त कर ली है.