झुंझुनू.दिल्ली चुनाव परिणाम पर राजस्थान के झुंझुनूं जिले की भी विशेष नजर थी, क्योंकि दिल्ली के मॉडल टाउन विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी आकांक्षा ओला उम्मीदवार थीं. ओला परिवार की तीसरी पीढ़ी से शीशराम ओला की पौत्रवधू आकांक्षा ओला चुनाव हार गईं. इससे पहले वे दिल्ली नगर निगम में काउंसलर की चुनाव भी हार चुकी हैं. उस समय भी वे चुनाव में तीसरे नंबर पर रहीं थी.
राजस्थान का कद्दावर राजनीतिक जाट परिवार ओला फैमिली को भी दिल्ली चुनाव का परिणाम आने के बाद झटका लगा है. बड़े जाट नेताओं में शुमार रहे शीशराम ओला की झुंझुनू से जयपुर और दिल्ली तक धाक हुआ करती थी. आज उसी ओला परिवार की छोटी बहू आकांक्षा ओला को दिल्ली विधानसभा के चुनाव में मॉडल टाउन से कांग्रेस की टिकट पर केवल 4085 मत मिले हैं. उन्हें इस चुनाव में मात्र 4.8 फीसदी मत मिले. बता दें कि इस सीट पर आम आदमी पार्टी के अखिलेश त्रिपाठी ने जीत दर्ज की है.