राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू: एयरफोर्स के जवान ने खुद को गोली मारी - पटना में वायुसेना केंद्र बिहटा

पटना में वायुसेना केंद्र बिहटा की आवासीय कॉलोनी में झुंझुनूं के रायपुर जाटान निवासी एयरफोर्स ने खुद की रिवाल्वर से गोली मारकर खुदखुशी कर ली. फायरिंग की आवाज सुनकर पहुंचे कर्मचारियों ने उसे पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

jhunjhunu news, rajasthan news, राजस्थान न्यूज, झुंझुनू न्यूज
एयरफोर्स के जवान ने खुद को गोली मारी

By

Published : Feb 27, 2021, 3:32 PM IST

झुंझुनूं.पटना में वायुसेना केंद्र बिहटा की आवासीय कॉलोनी में झुंझुनूं जिले के रायपुर जाटान निवासी एयरमैन ने कनपटी पर खुद की रिवाल्वर से गोली मारकर खुदखुशी कर ली. जानकारी के अनुसार केंद्र की आवासीय कॉलोनी में झुंझुनूं जिले के गांव रायपुर जाटान निवासी एयरमैन कर्मलाल झाझडिया ने शुक्रवार को सुबह अपने कमरे में गोली मार ली.

वहीं, फायरिंग की आवाज सुनकर पहुंचे कर्मचारियों ने उसे गंभीर अवस्था में पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है.

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी हुई है. बता दें कि घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. जानकारी के अनुसार, कर्मलाल ने गुरुवार रात ड्यूटी की. वायुसेना अधिकारी और बिहटा पुलिस मामले में छानबीन कर रही है.

पढ़ें:डूंगरपुर: बेणेश्वर महाकुंभ में माघ पूर्णिणा पर आस्था की डुबकी, कई राज्यों से पहुंचे लाखों श्रद्धालु

प्राप्त जानकारी में कर्मपाल अविवाहित था और इसका छोटा भाई सुमित पढ़ाई करता है. वहीं, पिता विजयसिंह झाझडिया की नरेगा में कार्य करन के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई. माता सजना देवी गृहिणी हैं और कर्मपाल जून 2016 में जोधपुर भर्ती हुआ था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details