झुंझुनू (सूरजगढ़). जिले के सूरजगढ़ क्षेत्र के गांवों में किसानों की फसलों पर लगातार हो रहे टिड्डियों के हमलों से किसान मायूस नजर आने लगे हैं. एक ओर कमजोर मानसून और दूसरी तरफ टिड्डियों के आतंक ने किसानों की कमर तोड़ कर रख दी है.
हालांकि इलाके में लगातार हो रहे टिड्डियों के हमले के बाद अब सरकार और प्रशासन भी मुस्तैद हो गया है. झुंझुनू और चूरू जिले के कृषि विभाग और टिड्डी चेतावनी संगठन ने सूरजगढ़ इलाके में टिड्डियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन चलाकर टिड्डियों का खात्मा कर किसानों को राहत दी है.
कृषि विभाग ने चलाया बड़ा ऑपरेशन बता दें कि कृषि विभाग को ग्रामीणों ने रविवार रात्री को सूचना दी थी. जिसमें ग्रामीणों ने बताया कि टिड्डियों का बहुत बड़ा दल कासनी जीवनसर गांवों के पास डेरा डालकर बैठा है. ग्रामीणों की सूचना के बाद झुंझुनू कृषि विभाग के अधिकारी और चूरू से टिड्डी चेतावनी संगठन की टीमें अपने वाहनों के साथ मौके पर पहुंची. कृषि विभाग और टिड्डी चेतावनी संगठन की टीमों ने किसानों के ट्रैक्टरों के साथ अपने एलसीओ वाहनों के माध्यम से टिड्डियों पर दवा स्प्रे छिड़काव का कार्य शुरू किया.
पढ़ेंःभरतपुरः कामां में टिड्डियों का हमला, किसान परेशान
रविवार रात से शुरू हुआ अभियान सोमवार दोपहर तक जारी रहा. इस दौरान दस से 15 किलोमीटर के दायरे की 300 हेक्टेयर भूमि में टिड्डियों पर दवाई का छिड़काव कर टिड्डियों को नष्ट किया गया. टिड्डियों द्वारा किसानों की फसलों पर लगातार हो रहे हमलों से किसान अब चिंतित होने लगा है. पिछले तीन से चार दिन में किसान अपने परिजनों के साथ खेतों में थालिया और बर्तन बजाकर टिड्डियों को उड़ाने का काम कर रहे हैं.