झुंझुनू.प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना रबी के लिए जिले में एग्रीकल्चर इंश्योरेंश कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड की फसल बीमा अधिकृत किया गया है. सभी ऋणी कृषक और गैर ऋणी कृषक अपनी अधिसूचित फसल की बीमा 15 दिसंबर तक करवा सकते है, लेकिन ऋणी कृषकों फसल बीमा योजना में फसल बीमा करवाया जाना पुर्णतया स्वैच्छिक है. अगर वह बीमा का इच्छुक नहीं है तो उनको अपने बैंक में 8 दिसंबर तक घोषणा पत्र देना पड़ेगा. अन्यथा उनको योजना में सम्मिलित माना जाएगी.
इन फसलों का होगा बीमा...
तहसील बुहाना में पटवार स्तर पर चना, सरसों और गेहूं. तहसील चिड़ावा में पटवार स्तर पर चना, सरसों और गेहूं. वहीं तहसील स्तर पर जौ, मेथी, तहसील झुंझुनूं में पटवार स्तर पर चना, सरसों और गेहूं. तहसील स्तर पर जौ. तहसील खेतड़ी में पटवार स्तर पर चना, सरसों और गेहूं. तहसील स्तर पर जौ, तहसील मलसीसर पटवार स्तर पर सरसों और तहसील स्तर पर चना और गेहूं. तहसील नवलगढ में पटवारी स्तर पर चना, गेहूं और तहसील स्तर पर जौ, मेथी और सरसों. तहसील सुरजगढ़ में पटवार स्तर पर चना, सरसों और गेहुं. तहसील स्तर पर जौ, मैथी. तहसील उदयपुरवाटी में पटवार स्तर पर चना, सरसों और गेहुं. तहसील स्तर पर जौ, मैथी का अधिसूचित किया गया है.