सूरजगढ़ (झुंझुनू). प्रदेश में सियासी घमासान का दौर जारी है. बसपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए उदयपुरवाटी विधायक राजेंद्र गुढ़ा के भाजपा में आतंरिक कलह और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया को विधायकों को एकजुट करने की दी गई चुनौती के बयानों के बाद जिले की राजनीति फिर उफान मार रही है. इन सबके बीच सूरजगढ़ विधायक सुभाष पूनिया ने विधायक राजेंद्र गुढ़ा पर पलटवार किया है.
बता दें कि विधायक सुभाष पूनिया ने राजेंद्र गुढ़ा को हताशा में बयानबाजी करने की बजाय अपना घर संभालने की नसीहत दे डाली. विधायक सुभाष पूनिया ने कहा की प्रदेश में भाजपा एकजुट है. इसमें किसी भी प्रकार की गुटबाजी नहीं है. पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया और प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के नेतृत्व में भाजपा के सभी 72 विधायक एकजुट है.