राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनूंः 7 साल बाद नदी में पानी आने से लोगों में खुशी की लहर

जिले के नवलगढ़ के परसरामपुरा में 7 साल बाद नदी आने से लोगों में खुशी की लहर है. बारिश आती है तो मौसम सुहाना होने के साथ-साथ नदी-नाले भी चलने लग जाते हैं. हालांकि, नीचे बसी कॉलोनियों में जलभराव होने से परेशानी का भी सामना करना पड़ता है.

7 साल बाद नदी में आया पानी, छाई खुशी की लहर

By

Published : Jul 28, 2019, 10:17 PM IST

झुंझुनूं.जिले में 4 दिन से अलग-अलग जगह रुक-रुक कर हो रही बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर हैं. नवलगढ़ क्षेत्र के परसरामपुरा गांव में 7 साल बाद एक बार फिर नदी का भाव आया. पिछले 4 दिनों तक लगातार हुई बारिश के बाद परसरामपुरा नदी में 4 फीट तक पानी देखने को मिल रहा है. सात साल बाद नदी में पानी आने की वजह से ग्रामीणों में खुशी की लहर है. लोगों का मानना है कि इससे भू-जलस्तर में भी काफी सुधार देखने को मिलेगा.

7 साल बाद नदी में आया पानी

यह भी पढ़ेंःऐतिहासिक काला भुजा बांध में 10 साल बाद आया पानी, लेकिन प्रशासन की लापरवाही के चलते हो रहा रिसाव

चिराना की नदी का आता है पानी
परसरामपुरा नदी में चिराना की नदी का पानी आता है. वर्षों बाद नदी की कल-कल पहाड़ियों में गूंजने लगी है. यह नदी अरावली की पहाड़ियों में स्थित तीर्थराज लोहार्गल से शुरू होकर चिराना, टोडपुरा और परसरामपुरा के बाद नवलगढ़ और फतेहपुर की तरफ बहती है. नदी के बहाव क्षेत्र में जगह-जगह बजरी का अवैध खनन होने की वजह से बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं. इस वजह से प्रशासन ने नदी के बहाव क्षेत्र में ना जाने की चेतावनी जारी की है.

निचले क्षेत्रों में भरा हुआ है पानी
नवलगढ़ क्षेत्र में लगातार बारिश होने की वजह से एक ओर जहां पहाड़ी क्षेत्र में मौसम सुहाना हो गया है, तो वहीं निचले इलाकों में जलभराव की स्थितियां पैदा हो गई हैं. इसकी वजह से लोगों को खासी परेशानी का भी सामना करना पड़ रहा है. हालांकि, अब बरसात का दबाव कम होने से पानी धीरे-धीरे उतरने लग गया है और इससे लोगों ने राहत की सांस ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details