राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनूः आठ अधिवक्ताओं की बार सदस्यता समाप्त, बनाया नया संगठन - झुंझुनू न्यूज

झुंझुनू जिला बार एसोसिएशन से असंतुष्ट कुछ अधिवक्ताओं ने नई एसोसिएशन बना ली है. नई एसोसिएशन ने अभी 50 अधिवक्ताओं के अपने पक्ष में होने का दावा किया है. वहीं बार में अभी 600 सदस्य हैं.

Bar Association in Jhunjhunu, झुंझुनू न्यूज

By

Published : Nov 8, 2019, 4:03 PM IST

झुंझुनू. जिला बार एसोसिएशन के दो फाड़ हो गए हैं. कुछ असंतुष्ट अधिवक्ताओं ने नई एसोसिएशन खड़ी कर दी है. नई एसोसिएशन ने अभी अपने साथ केवल 50 अधिवक्ता होने का दावा किया है. वहीं अभी बार में लगभग 600 सदस्य हैं.

बार एसोसिएशन से असंतुष्ट अधिवक्ताओं ने बनाया नया एसोसिएशन

जिला अभिभाषक संस्था की ओर से आठ अधिवक्ताओं की झुंझुनू बार की सदस्यता समाप्त की गई है. जिनको अनुशासनहीनता के मामले में नोटिस जारी किया गया था. जिसका संतोषजनक जवाब नहीं देने पर सुशील कुमार जोशी, अमित कुमार शर्मा, मनोज कुमार शर्मा, बृजेश सिंह शेखावत, महेश चंद्र शर्मा, सुभाष चंद्र शर्मा, दीपेंद्र सिंह, जहीर मोहम्मद फारूकी की सदस्यता समाप्त की गई है.

पढ़ें- निकाय चुनाव 2019: श्रीगंगानगर में SC/ST मोर्चा की रहेगी निर्णायक भूमिका

ऐसे में असंतुष्ट वकीलों ने झुंझुनू डिस्ट्रिक्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन का गठन किया है. जिसका अध्यक्ष एडवोकेट बिरजू सिंह शेखावत, उपाध्यक्ष अमित कुमार शर्मा व महासचिव दीपेंद्र सिंह को बनाया गया है. कार्यकारिणी में जहीर मोहम्मद फारूकी, सुशील कुमार जोशी, महेश चंद्र शर्मा, सुभाष चंद्र शर्मा व मनोज शर्मा को शामिल किया गया है.

यह था मामला

दरअसल बार एसोसिएशन की ओर से जिला न्यायालय में एक जज का बहिष्कार कर रखा था. इसलिए बार के लोग इस मामले में राय लेने के लिए बार के पदाधिकारी के पास जोधपुर गए थे. इस बीच कुछ युवा अधिवक्ताओं ने बार एसोसिएशन की एकता को तोड़ने का प्रयास किया. इसके बाद कुछ अधिवक्ताओं ने माफी मांग ली. वहीं कुछ पर 11-11 हजार रुपए का जुर्माना किया गया. अधिवक्ताओं ने जुर्माना स्वीकार नहीं किया और नई एसोसिएशन खड़ी कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details