राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनूं के आराध्य देव विष्णु अवतारी बाबा गंगाराम महोत्सव में कलाकारों ने बांधा शमां - god Vishnu

आराध्य देव विष्णु अवतारी बाबा गंगाराम का महोत्सव महा मंगला आरती से शुरू होकर विश्वकल्याण शांति के लिए अमृतवाणी पाठ के साथ संपन्न हुआ.

झुंझुनूं के आराध्य देव विष्णु अवतारी बाबा गंगाराम महोत्सव में खूब चढ़ा रंग

By

Published : Jun 14, 2019, 3:16 PM IST

झुंझुनूं. आराध्य देव विष्णु अवतारी बाबा गंगाराम का महोत्सव महा मंगला आरती से शुरू होकर विश्वकल्याण शांति के लिए अमृतवाणी पाठ के साथ संपन्न हुआ. पंच देव मंदिर में वेद आचार्य पंडित संतराम शास्त्री ने मंदिर में स्थापित देव प्रतिमाओं का अभिषेक कराया. कार्यक्रम में सुबह 8:00 बजे से ही विश्वकल्याण में शांति के लिए बाबा गंगाराम का सामूहिक अमृतवाणी पाठ किया गया. इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया. इसके बाद कोलकाता से आए संजय शर्मा और स्थानीय कलाकारों ने अनेक भजन प्रस्तुत कर माहौल को धार्मिक बना दिया. शाम को हुई भजन संध्या में 'बाबा गंगाराम तेरी महिमा सबसे न्यारी', 'दरबार यह गंगाराम का यहां जो मांगो मिलता है ' ,तकदीर बदल देते पल में मेरे बाबा गंगाराम', ' मन करता है बाबा गंगाराम के भजनों में खो जाऊं', 'भक्त देवकीनंदन तुमको शत-शत करूं प्रणाम' , ' बाबा गंगाराम बनाते पल में बिगड़े काम', ' सांचा तेरा धाम है बाबा गंगाराम ' जैसे अनेक भजन प्रस्तुत किए गए.

झुंझुनूं के आराध्य देव विष्णु अवतारी बाबा गंगाराम महोत्सव में खूब चढ़ा रंग
सजाई गई झांकियांबाबा के दरबार में कोलकाता से लाए फूलों से आकर्षक श्रृंगार कर छप्पन भोग की झांकी भी सजाई गई. मंदिर परिसर में रंग बिरंगी लाइट में केसरिया ध्वजाओं से सजाया गया. इसमें बाबा गंगाराम की प्रतिमा के साथ भक्त शिरोमणि देवकीनंदन आराधिका माता गायत्री देवी की झांकी खासा आकर्षण का केंद्र रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details