चिड़ावा (झुंझुनू).लॉकडाउन की तारीख 14 अप्रैल से आगे बढ़ेगी या फिर नहीं, इसका अभी फैसला होना बाकी है. वहीं झुंझुनू जिले के चिड़ावा कस्बे में पुलिस प्रशासन ने चौकसी बढ़ाई है, उससे लगता है कि लॉकडाउन की अवधि और बढ़ने वाली है. पुलिस प्रशासन की ओर से सड़कों पर अब काफी सख्ती कर दी गई है.
चिड़ावा में सख्त हुआ प्रशासन शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस का जाप्ता तैनात किया गया है. घर से बाहर निकलने वाले हर व्यक्ति पर पुलिस नजर रख रही है. बिना वजह घर से बाहर निकलने वाले और बिना मास्क के बाहर निकलने वाले व्यक्तियों पर भी पुलिस अब सख्त हो चुकी है. देर रात तक नगर पालिका चिड़ावा की ओर से कस्बे में लोगों से घरों में रहने की अपील भी की गई है.
पढ़ें-ऐसे कैसे कोरोना से लड़ेगा पाली? लॉकडाउन के दौरान नियमों की ठीक से नहीं हो रही पालना
बता दें कि जयपुर रेंज आईजी एस सेगांथिर चिड़ावा पहुंचे और उन्होंने साफ निर्देश दिए कि बिना वजह घर से बाहर घूमने वालों को गिरफ्तार किया जाए और बाइक को भी जब्त किया जाए. इस दौरान झुंझुनू जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा, चिड़ावा डिप्टी रघुवीर प्रसाद शर्मा, तहसीलदार ज्वाला सहाय मीणा, चिड़ावा थानाधिकारी लक्ष्मीनारायण सैनी सहित अन्य प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे.
चिड़ावा कॉलेज के पूर्व एनसीसी (सी) प्रमाणपत्र प्राप्त विक्की सोलंकी की पहल
चिड़ावा कॉलेज के पूर्व एनसीसी में सी प्रमाण पत्र प्राप्त विक्की सोलंकी ने एक प्रेरणादायक पहल की है. लॉकडाउन में सोलंकी ने चिड़ावा पुलिस थाने में पहुंचकर पुलिस कर्मी बलवीर चावला को अपना (सी) प्रमाण पत्र देकर देश की सेवा में सहयोग करने के लिए कहा है. सोलंकी के इस जज्बे का पुलिस महकमे ने भी स्वागत किया है. सोलंकी ने बताया कि कोविड-19 की लड़ाई में अगर देश और क्षेत्र को उनके सहयोग की जरूरत होगी तो वह हर समय अपना सहयोग देने के लिए तैयार है.