राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू: कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के काटे चालान - corona guideline

झुंझुनू के सूरजगढ़ में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रशासन सख्त हो गया है. जिला कलेक्टर यूडी खान ने अधिकारियों को कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं. शनिवार को सूरजगढ़ उपखण्ड में प्रशासन ने बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगों और दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की.

rajasthan news,  corona case in jhunjhunu , corona positive in jhunjhunu,  corona guideline
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच प्रशासन हुआ सख्त

By

Published : Jul 25, 2020, 10:38 PM IST

सूरजगढ़ (झुंझुनू).कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रशासन सख्त हो गया है. जिला कलेक्टर यूडी खान ने अधिकारियों को कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं. शनिवार को सूरजगढ़ उपखण्ड में प्रशासन ने बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगों और दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की.

शनिवार को प्रशासन ने कुल 42 लोगों के चालान काटे और हजारों रुपए का जुर्माना वसूला. सूरजगढ़ तहसीलदार बंशीधर योगी, नायब तहसीलदार सतीश राव के साथ शनिवार को सूरजगढ़ कस्बे के बाजार में कार्रवाई पर निकले. इस दौरान तहसीलदार बंशीधर योगी ने बिना मास्क लगाए घूमते लोगों के साथ दुकानदारों के भी चालान काटे. चिकित्सा विभाग ने सब्जी और फल विक्रेताओं के सैंपल कलेक्ट किए और जांच के लिए भेज दिए.

पढ़ें:रविवार को सीकर शहर में रहेगा पूर्ण रूप से लॉकडाउन

प्रदेश में कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में सभी जिलों में लोकल लेवल पर प्रशासन फिर से एक्टिव हो गया है. राजस्थान में शनिवार सुबह 557 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. वहीं 6 लोगों की मौत हो गई. जिसके बाद प्रदेश में कुल मरीजों का आंकड़ा 34,735 पर पहुंच गया है. वहीं अब तक 608 लोगों की मौत इस बीमारी से हो चुकी है.

राज्य चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार सुबह की रिपोर्ट में अजमेर और कोटा में 3-3 कोरोना संक्रमित ने दम तोड़ा है. जिसके चलते मौत का आंकड़ा भी 608 तक पहुंच गया है. इसके अलावा राजस्थान में कुल 1349544 सैंपल लिए गए. जिसमें 1309112 सैंपल नेगिटिव आए हैं. वहीं अब तक कुल पॉजिटिव की संख्या 34,735 पहुंच चुकी है. जिसमें 5697 केस अंडर प्रोसेस है. जबकि प्रदेश में अब केवल 9,470 कोरोना केस एक्टिव है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details