राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू की 10 पंचायत समितियों में चुनाव के लिए प्रशासन ने शुरू की तैयारियां - झुंझुनू में चुनाव

झुंझुनू की 10 पंचायत समितियों में चुनाव के लिए प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है. इसके लिए जिला प्रशासन ने बैठक कर मतदान और मतगणना सहित अन्य सभी सेल का भी गठन कर दिया है.

झुंझुनू समाचार, jhunjhnu news
पंचायत समितियों में चुनाव के लिए प्रशासन ने शुरू की तैयारियां

By

Published : Sep 9, 2020, 8:59 PM IST

झुंझुनू. राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायती राज चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा की है. इसके साथ ही जिला प्रशासन ने चुनाव करवाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी है. इसके लिए जिला प्रशासन ने बैठक कर मतदान और मतगणना सहित अन्य सभी सेल का भी गठन कर दिया है.

गौरतलब है कि झुंझुनू जिले में 11 में से केवल एक पंचायत समिति में ही गत चरण में चुनाव हुए थे और अब जिले की बाकी की 10 पंचायत समितियों के अधीन आने वाली ग्राम पंचायतों के चुनाव होने वाले हैं. यानी कि लगभग पूरे जिले की पंचायतों में चुनाव प्रशासन को करवाने हैं.

पंचायत समितियों में चुनाव के लिए प्रशासन ने शुरू की तैयारियां

यह रहेगा कार्यक्रम

झुंझुनू जिले की 10 पंचायत समितियों की ग्राम पंचायतों में सरपंचों और पंचों के लिए 4 चरणों में चुनाव होंगे. घोषणा के अनुसार 16 सितंबर को चुनाव के लिए लोक सूचना जारी की जाएगी. इसके साथ ही नाम निर्देशन के लिए प्रथम चरण के लिए 19 सितंबर, द्वितीय चरण के लिए 23 सितंबर, तीसरे चरण के लिए 26 सितंबर और चौथे चरण के लिए 30 सितंबर रहेगी.

पढ़ें-झुंझुनू: अवैध बजरी खनन के दौरान खदान में दबने से मजदूर की मौत

इसके अलावा नामों की समीक्षा क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ के लिए 20, 24, 27 सितंबर और 1 अक्टूबर को रहेगी. इस समीक्षा के बाद शाम 3:00 बजे से नाम वापस लिए जा सकेंगे. वहीं, चुनाव चिन्हों का आवंटन और सूची का प्रकाशन क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ चरण के लिए 20, 24, 27 सितंबर और 1 अक्टूबर को रहेगा.

इन चारों चरणों में प्रथम, द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ श्रेणी क्रमश: 26 सितंबर, 3 अक्टूबर, 6 अक्टूबर और 10 अक्टूबर को सुबह 7:30 से लेकर शाम साढे सात बजे तक होंगे. इसके तुरंत बाद मतगणना शुरू की जाएगी. वहीं, उपसरपंच के चुनाव चारों चरणों में क्रमशः 29 सितंबर, 4 अक्टूबर, 7 अक्टूबर और 11 अक्टूबर को होंगे. इसके तुरंत बाद परिणाम घोषित कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details