सूरजगढ़ (झुंझुनू). मौसम विभाग द्वारा चक्रवाती तूफान तोकते के आने की चेतावनी मिलने के बाद झुंझुनू जिले का सूरजगढ़ प्रशासन मंगलवार को पूरे अलर्ट के मोड पर नजर आया. उपखंड अधिकारी अभिलाषा सिंह के नेतृत्व में स्थानिय प्रशासन दिन भर प्राकृतिक तूफ़ान की आपदा से निपटने के लिए अपनी पूर्व तैयारियों में जुटा नजर आया. प्रशासन की ओर से तहसील कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित कर उसमे कार्मिक तैनात कर दिए गए हैं.
चक्रवाती तूफ़ान की आहट पर प्रशासन अलर्ट मोड पर, कंट्रोल रूम स्थापित - Control room set up
झुंझुनू जिले का सूरजगढ़ प्रशासन मंगलवार को पुरे अलर्ट के मोड पर आ गया है.शासन की ओर से तहसील कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित कर उसमे कार्मिक तैनात कर दिए गए हैं.
तहसीलदार सतीश राव ,थानाधिकारी धर्मेंद्र मीणा ने सामाजिक संस्था जीवन ज्योति रक्षा समिति के सदस्यों की टीम के साथ सूरजगढ़ क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान प्रशासन शहर में अलग अलग स्थानों पर झुग्गी झोपड़िया डाल कर उनमे रह रहे कमजोर व गरीब तबके के लोगो के पास पहुंचा. प्रशासन ने उन्हें चक्रवाती तूफ़ान के खतरे से आगाह कर इससे सुरक्षित रहने की अपील की.
तहसीलदार सतीश राव ने झुग्गी झोपड़े में रह रहे लोगों को मास्क बांटते हुए उन्हें अपने बच्चों का विशेष ध्यान रखने की बात कही. प्रशासन की ओर से झुग्गी झोपड़े में रहने वाले लोगों के लिए तीन अस्थाई शेल्टर होम बनाकर उनमें झुग्गी झोपड़े में रह रहे लोगों को शिफ्ट करने की तैयारी भी शुरू कर दी गई.