झुंझुनूं.जिले में तौकते साइक्लोन आने की संभावनाएं जताई जा रही है. ऐसे में इस सबंध में किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए झुंझुनूं जिला प्रशासन भी अपनी तरफ से सूरक्षा के चाक चौबंद कर दिया है. वहीं, इस सबंध में सोमवार को साइक्लोन की तैयारियों के बीच वीसी के माध्यम से बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें जिला कलेक्टर उमरदीन खान और पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने आईटी केंद्र के वीसी रूम से उपखंड स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
जिला कलेक्टर ने कहा कि, साइक्लोन की वजह से बिजली आपूर्ति, जल आपूर्ति, सड़के, पेड़ टूटने, खंम्भे टूटने जैसी घटनाएं हो सकती हैं, इसके लिए सबंधित विभाग रिप्लेसमेंट टीम को अलर्ट मोड पर रखा गया है. उन्होंने कहा कि मेन पावर और संसाधनों की किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं रहनी चाहिए.
साइक्लोन आने से अस्पतालों में कोरोना मरीजों का उपचार नही हो प्रभावित
कलेक्टर ने कहा कि वर्तमान में कोरोना महामारी का दौर चल रहा है है, इसलिए सबसे पहले जिले के अस्पतालों में भर्ती मरीजों को उपचार में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हो, इसके लिए पावर कट होने की स्थिति में जनरेटर या अन्य वैकल्पिक व्यवस्था करनी होगी. इसी प्रकार जिला मुख्यालय पर संचालित ऑक्सीजन प्लांट और अन्य महत्वपूर्ण कार्यालयों की विद्युत आपूर्ति की भी वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी.