राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनूः खेतड़ी में 4 कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन ने लगाया कर्फ्यू - जिला कलेक्टर यूडी खान

झुंझुनू के खेतड़ी में शनिवार को 4 कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिला कलेक्टर यूडी खान के निर्देश पर खेतड़ी में कर्फ्यू लगाने का आदेश जारी किया गया है. साथ ही सुबह शहर में खुली सब्जी मंडी और किराणा की दुकानों को अनाउंसमेंट कर बंद करवाया गया है.

कोरोना वायरस jhunjhunu news
खेतड़ी में कर्फ्यू

By

Published : Apr 4, 2020, 2:05 PM IST

खेतड़ी (झुंझुनू). जिले के खेतड़ी उपखंड में शनिवार को एक ही दिन में 4 कोरोना पॉजिटिव सामने आने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है. साथ ही खेतड़ी नगर पालिका क्षेत्र में कर्फ्यू भी लगा दिया गया है. खेतड़ी एसडीएम शिवपाल जाट ने बताया कि जिला कलेक्टर यूडी खान के निर्देश पर खेतड़ी में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद शहर में कर्फ्यू लगाने का आदेश जारी किया गया है.

खेतड़ी में प्रशासन ने लगाया कर्फ्यू

पढ़ेंःकर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों पर सरकार लगाए रासुका- मुस्लिम परिषद

सुबह शहर में खुली सब्जी मंडी और किराणा की दुकानों को अनाउंसमेंट कर बंद करवाया गया है. खेतड़ी एसडीएम ने बताया कि शहर के प्रमुख मार्गों पर पुलिस प्रशासन द्वारा कर्फ्यू का अनाउंसमेंट करा दिया गया है. साथ ही चिकित्सा विभाग भी हरकत में आ गई और खेतड़ी में सर्वे का काम भी शुरू कर दिया है.

कर्फ्यू तोड़ने वालों के खिलाफ होगी कानूनी कार्रवाई

खेतड़ी शहर में लगाए गए कर्फ्यू के दौरान अगर कोई व्यक्ति कर्फ्यू के नियम को तोड़ता है, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. खेतड़ी डीएसपी मोहम्मद अयूब ने बताया कि कर्फ्यू के दौरान प्रशासन और पुलिस सख्त रहेगी. साथ ही किसी भी प्रकार की छूट नहीं दी जाएगी. वहीं बाहर निकलने वाले लोगों के खिलाफ कानून कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details