राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

एक परिवार के 14 लोगों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद सिंघाना में प्रशासन ने लगाया 3 दिन का कर्फ्यू

झुंझुनू के सिंघाना कस्बे में एक ही परिवार के 14 लोग कोरोना पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन सख्त हो गया है. जिला कलेक्टर ने सिंघाना में 3 दिन के लिए कर्फ्यू लगा दिया है. साथ ही चिकित्सा प्रभारी को अधिक से अधिक लोगों के सैंपल लेने के निर्देश दिए.

curfew in Singhana, Jhunjhunu corona News
सिंघाना में प्रशासन ने लगाया 3 दिन का कर्फ्यू

By

Published : Aug 25, 2020, 9:05 PM IST

सिंघाना (झुंझुनू).जिले के सिंघाना कस्बे में एक ही परिवार के 14 कॉन्टेक्ट पर्सन कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद सिंघाना कस्बे में 3 दिन के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया है. जिला कलेक्टर उमरदीन खान ने पॉजिटिव मिलने के बाद सिंघाना कस्बे के बाजार, सब्जी मंडी व पॉजिटिव परिवार के इलाकों का दौरा किया.

सिंघाना में प्रशासन ने लगाया 3 दिन का कर्फ्यू

जिला कलेक्टर ने पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिए कि 3 दिन बाजार बंद करके व्यापारी व गाड़ी चालक सहित जो भी सुपर स्प्रेडर है. उनकी कोरोना के सैंपल लेकर जांच करवाई जाए. साथ ही उन्होंने कहा कि लोगों की जान बचाने के लिए 3 दिन बंद करके सभी के सैंपल करवाए जाएं. साथ ही उन्होंने कस्बे के नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क का प्रयोग करें, जिससे हम कोरोना से सुरक्षित रहें.

पढ़ें-ओसियां में कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप, बैंकों पर लटके ताले

वहीं चिकित्सा प्रभारी रामकला यादव ने कलेक्टर को बताया कि अभी तक कस्बे के करीब 900 व्यापारियों के सैंपल करवाए जा चुके हैं. कलेक्टर ने चिकित्सा प्रभारी को अगले 2 दिन में 500 व्यापारियों के सैंपल करवाने के आदेश दिए. वहीं सिंघाना में अब तक 23 कोरोनावायरस पॉजिटिव निकल चुके हैं.

कर्फ्यू के बावजूद कुछ बाजार शाम तक रहे खुले

कस्बे में कोरोना महामारी का विस्फोट होने के बाद कलेक्टर उमरदीन खान ने कस्बे का दौरा करने के बाद दोपहर करीब 2 बजे के लगभग कर्फ्यू के आदेश जारी कर दिए थे, लेकिन शाम तक पुलिस थाने से आगे नारनौल सर्किल, बाजार, सब्जी मंडी के बाहर का बाजार व पत्थर मंडी का बाजार, बुहाना मोड़ का बाजार खुले हुए थे, जबकि पत्थर मंडी का बाजार बनवास व हुक्मा की ढाणी क्षेत्र में आते हैं, लेकिन जहां कोरोना महामारी के पॉजिटिव मरीज मिले हैं. उससे सटा हुआ बाजार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details