राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू प्रशासन ने कहा कोरोना से ना डरे, सभी सेंपल के रिपोर्ट नेगेटिव

झुंझुनू में कोरोना के लेकर प्रशासन की ओर से यह कहा गया है कि कोरोना से डरने की कोई जरूरत नहीं है. क्योंकि क्षेत्र में कोई भी कोरोना से पॉजिटिव नहीं पाया गया है. वहीं जितने भी सेंपल लिए गए सब की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इसके अलावा सर्वे में भी ऐसा कोई लक्षण नहीं मिला है, बाकी सावधानी बरतने की बात जरूर कही गई है.

rajasthan news, jhunjhunu news , कोरोना से ना डरे, Corona in jhunjhunu , इटली से आए टूरिस्ट
कोरोना से ना डरे

By

Published : Mar 11, 2020, 11:41 PM IST

झुंझुनू.झुंझुनू जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर भित्ति चित्रों के लिए ख्यात मंडावा में कुछ दिनों पहले इटली से दो टूरिस्ट घूमने के लिए आए थे, जो कोरोना में पॉजिटिव पाए गए थे. जिसके बाद जनता में भय का वातावरण बना. लेकिन प्रशासन की ओर से यह कहा गया है कि कोरोना से डरने की कोई जरूरत नहीं है. क्योंकि क्षेत्र में कोई भी कोरोना से पॉजिटिव नहीं पाया गया है. वहीं जितने भी सेंपल लिए गए सब की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इसके अलावा सर्वे में भी ऐसा कोई लक्षण नहीं मिला है, बाकी सावधानी बरतने की बात जरूर कही गई है.

प्रशासन ने कहा कोरोना से ना डरे

साथ ही प्रशासन के द्वारा जनता को पहले ही सतर्क कर दिया गया था. जहां इटली से आए टूरिस्ट रुके थे और जहां-जहां घूमे थे, वहां चिकित्सा विभाग द्वारा अब भी निगरानी रखी जा रही है. चिकित्सा विभाग की ओर से सर्वे किया गया था, उसमें भी ऐसा कोई लक्षण नहीं पाया जाए है. जिससे कोरोना का कोई संदिग्ध मिला हो. वहीं इससे पहले 59 लोगों के सैंपल भी लिए गए थे, जिनकी जांच करने पर सभी नेगेटिव पाए गए.

पढ़ेंःकमलनाथ सरकार पर संकट बरकरार, करीब 80 विधायक ही पहुंचे राजस्थान

पढ़ेंःकमलनाथ सरकार पर संकट बरकरार, करीब 80 विधायक ही पहुंचे राजस्थान

इसके बाद भी अब फिर से एक बार चिकित्सा विभाग की टीम सर्वे के लिए जा रही है. जिले में जितने भी कॉलेज हैं, उनमें नर्सिंग करने वालों को कोरोना के खिलाफ जागरूकता वाले चीजे देकर जनता के पास भेजा जा रहा है. जो घर घर जाकर आम जनता को कोरोना के बारे में बताएंगे. वहीं इस वायरस से कैसे बचा जा सकता है यह भी जानकारी दी जाएगी.

सर्वे के लिए रखा गया था 3 किलोमीटर का दायरा-

सीएमएचओ छोटे लाल गुर्जर ने बताया कि इटली से आए टूरिस्ट कोरोना में पॉजिटिव पाए जाने के बाद मंडावा क्षेत्र में 3 किलोमीटर के दायरे में सर्वे किया गया था. जिसमे 10653 लोगो का सर्वे किया और 39 लोगों के सैंपल लिए गए थे. जिसमें कोई भी पॉजिटिव नहीं पाया गया था. अब फिर एक बार चिकित्सा विभाग की टीम सर्वे के लिए जा रही है और नर्सिंग वालों को भी लोगों के पास भेजा जा रहा है. जो घर-घर जाकर जनता को कोरोना के बारे में बताएंगे और इससे बचने के लिए जानकारी भी देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details