राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पुलिसकर्मियों के लिए बड़ी खबर, तनाव मुक्त रखने के लिए साप्ताहिक अवकाश देने की तैयारी में विभाग - साप्ताहिक अवकाश

पुलिसकर्मियों को तनाव मुक्त रखने के लिए पुलिस मुख्यालय की ओर से सप्ताह में 1 दिन अवकाश देने की कार्य योजना तैयार की जा रही है. इसके लिए पुलिस अधीक्षक से सुझाव मांगे गए हैं. नई व्यवस्था लागू होने पर जिले में कार्यरत करीब 1 हजार 623 पुलिसकर्मियों को बड़ी राहत मिलेगी.

पुलिस मुख्यालय तैयार कर रहा कार्ययोजना

By

Published : Apr 14, 2019, 9:11 PM IST

झुंझुनूं. आमजन की सुरक्षा के लिए तैनात पुलिसकर्मी लगातार ड्यूटी के कारण परिजनों को समय नहीं दे पाने और तनाव, बीपी, शुगर सहित कई बीमारियां होने की शिकायत करते हैं. ऐसे में पुलिसकर्मियों को तनाव मुक्त रखने के लिए पुलिस मुख्यालय की ओर से सप्ताह में 1 दिन अवकाश देने की कार्य योजना तैयार की जा रही है.

पुलिस मुख्यालय की योजना के अनुसार सब कुछ ठीक रहा तो पुलिसकर्मी भी सप्ताह में एक दिन अपने परिवार के साथ समय बिता सकेंगे. इस बारे में उच्चाधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक से थाने, चौकियों के अनुसार सुझाव मांगे थे. व्यवस्था लागू होने पर जिले में कार्यरत करीब 1 हजार 623 पुलिसकर्मियों को बड़ी राहत मिलेगी.

पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश देने के लिए पुलिस मुख्यालय तैयार कर रहा कार्ययोजना

मौजूदा समय में पुलिसकर्मियों को छुट्टी के तौर पर पूरे साल में 25 सीएल, 30 पीएल मिलती है. लेकिन कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए छुट्टियां नहीं ले पाते हैं. जिले में करीब 20 थानों में पुलिसकर्मी 24 घंटे ड्यूटी करते हैं. ऐसे में छुट्टी नहीं मिलने से उनकी कार्यक्षमता प्रभावित होती है. ऐसे में इन निर्देशों के बाद पुलिसकर्मियों को राहत की उम्मीद बंधी है.

पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया कि कार्यालयों में कार्यरत पुलिसकर्मियों को यह सुविधा नहीं मिल सकेगी. आईजी, डीआईजी सहित अन्य कार्यालयों में कार्यरत कर्मियों को नई व्यवस्था का फायदा नहीं मिल सकेगा. हालांकि पुलिस अधीक्षक को सप्ताहिक अवकाश मिलेगा. इसके लिए थाना और चौकियों में पदस्थ कार्मिकों का रोस्टर तैयार होगा. जिससे पुलिसकर्मी को पता रहेगा कि उसका अवकाश कब रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details