राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उदयपुरवाटी: असामाजिक तत्वों द्वारा डाला गया 6 सांडों पर तेजाब, ग्रामीणों में आक्रोश - उदयपुरवाटी थाना पुलिस

झुंझुनू के उदयपुरवाटी के निकटवर्ती इंद्रपुरा गांव में असामाजिक तत्वों द्वारा 6 सांडों पर तेजाब डालने का मामला सामने आया है. इस पर स्थानीय ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

झुंझुनू समाचार, jhunjhnu news
असामाजिक तत्वों द्वारा डाला गया 6 सांडों पर तेजाब

By

Published : Aug 30, 2020, 4:44 PM IST

उदयपुरवाटी (झुंझुनू).जिले के उदयपुरवाटी के निकटवर्ती इंद्रपुरा गांव में असामाजिक तत्वों द्वारा 6 सांडों पर तेजाब डालने का मामला प्रकाश में आया है. इसकी सूचना मिलने पर गोसेवक युवा टीम गांव पहुंची और जख्मी सांडों का इलाज किया. इसके बाद ग्रामीणों द्वारा इसे लेकर विरोध-प्रदर्शन किया गया और स्थानीय थाने में सूचना दी गई, जिसके बाद उदयपुरवाटी थाने से बीट कांस्टेबल राजेश एएसआई रमेश कुमार मौके पर पहुंचे.

असामाजिक तत्वों द्वारा डाला गया 6 सांडों पर तेजाब

इस दौरान पुलिस द्वारा ग्रामीणों की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया. वहीं, अगर बेसहारा गोवंश की बात की जाए तो गांव और नगर पालिका क्षेत्र में आवारा पशुओं की हालत काफी बेहद खराब होती नजर आ रही है. इतना ही नहीं, आए दिन नगर पालिका क्षेत्र में भी सड़क पर बेसहारा आवारा पशु दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं.

एक साल पहले भी बेसहारा सांड के साथ हुई थी ऐसी घटना

उदयपुरवाटी के इंद्रपुरा ग्राम पंचायत के राजस्व गांव गोरियां धनावता में भी 1 साल पहले बेसहारा गोवंश पर तेजाब डालकर और जहर देकर मार दिया गया था, जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्यक्त करने के बाद स्थानीय कुछ लोगों पर मामला दर्ज हुआ था. इसके एक साल बाद फिर से ऐसी घटनाएं होनी शुरू हो गई है, जिसको लेकर बजरंग दल सहित स्थानीय ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया है. ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वाले असामाजिक तत्वों पर तुरंत कार्रवाई करने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details