राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू: घरड़ाना शराब ठेके पर फायरिंग का आरोपी को गिरफ्तार

झुंझुनू के सिंघाना में एक सप्ताह पहले कुछ लोगों ने शराब के ठेके पर फायरिंग की थी. जिसके बाद सिंघाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने दो बाल अपचारियों को भी निरुद्ध किया है.

By

Published : May 14, 2020, 6:30 PM IST

राजस्थान की खबर, jhunjhnu news
घरड़ाना शराब ठेके पर फायरिंग के आरोपी को किया गिरफ्तार

सिंघाना (झुंझुनू). घरड़ाना में एक सप्ताह पहले फायरिंग करके डेढ़ लाख रुपये लूटकर ले जाने वाले आरोपियों में से एक आरोपी को गिरफ्तार हुआ है और दो बाल अपचारिओं को निरुद्ध भी किया गया है.

थानाधिकारी प्रमोद चौधरी ने बताया कि 7 मई को शाम 3 बजे के लगभग कैंपर गाड़ी में दस बारह लोगों ने ठेके पर आकर फायरिंग की थी. इसके बाद ठेके में रखी शराब में तोड़फोड़ करके सेल्समैन की कनपटी पर पिस्तौल लगाकर डेढ़ लाख रुपए लूट कर ले गए थे.

इस घटना के बाद जिला पुलिस अधीक्षक जेसी शर्मा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र मीणा के निर्देश पर डीएसपी ज्ञान सिंह चौधरी और सिंघाना थाना गाड़ाखेड़ा चौकी और स्पेशल टीम आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगी हुई थी.

टीम को मुखबिर की ओर से सूचना मिली कि आरोपी योगेश उर्फ योगी पुत्र उमेद सिंह मेघवाल गांव में है. पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को गांव से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी से पुलिस गहनता से पूछताछ के कर रही है. वारदात में काम लिए गए हथियार, गाड़ी, शराब, रुपयों और वारदात में शामिल अन्य आरोपियों के बारे में भी आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

पढ़ें-झुंझुनू में प्रशासन ने चलाया विशेष अभियान, बिना मास्क वालों को सामान नहीं देने के निर्देश

आरोपी का है आपराधिक रिकॉर्ड

घरड़ाना शराब ठेके पर फायरिंग में गिरफ्तार आरोपी पर पहले से भी चिड़ावा थाने में मुकदमे दर्ज है. आरोपी ठेकों पर पहले रैकी करता है फिर अपने साथियों के साथ आपराधिक गैंग बनाकर डरा धमका कर शराब की दुकान में हिस्सेदारी की मांग करता और हिस्सेदारी नहीं मिलने पर डरा धमका कर लूटपाट करना और दहशत पैदा करने का रिकॉर्ड है.

बुहाना डीएसपी ज्ञान सिंह चौधरी, थानाधिकारी प्रमोद चौधरी, गाड़ाखेड़ा चौकी इंचार्ज शेर सिंह झाबरमल, शैतान राम कृष्ण कुमार, प्रवीण जयप्रकाश, संदीप स्पेशल टीम इंचार्ज वीरेंद्र सिंह यादव, एएसआई कल्याण सिंह, सत्यनारायण अजय भालोठिया, अनिल ठोलिया, अंकित कुमार शामिल रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details