राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

तरबूज खराब निकलने पर की थी फायरिंग, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार - तरबूज खराब निकलने पर फायरिंग

झुंझुनू के खेतड़ी में बीते 18 मई को कुछ युवकों ने तरबूज खराब निकलने पर फायरिंग की थी. ऐसे में शनिवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है.

तरबूज खराब निकलने पर फायरिंग, Firing when melon goes bad
फायरिंग करने वाला आरोपी गिरफ्तार

By

Published : May 30, 2020, 10:56 PM IST

खेतड़ी (झुंझुनू). क्षेत्र के लालगढ़ में तरबूज खराब निकलने की बात को लेकर फायरिंग के मामले में खेतड़ी पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. थाना अधिकारी शीशराम मीणा ने बताया कि 18 मई को उपखंड के लालगढ़ में एक सब्जी विक्रेता की दुकान पर तरबूज लेने आए युवकों ने फायरिंग कर दी.

जिसमें एक युवक घायल हो गया था. उसके दाहिने हाथ और पैर पर छर्रे लगे थे. जिस पर घायल शीशराम सैनी के पर्चा बयान के आधार पर कई नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. जिसकी तलाश दिन-प्रतिदिन पुलिस कप्तान जगदीश चंद्र शर्मा के दिशा निर्देशानुसार की जा रही थी.

पढ़ें-राजस्थान में 31 मई के बाद भी जारी रहेगा रात्रिकालीन Curfew, हेल्थ प्रोटोकॉल को लेकर कोई VIP नहीं

एडिशनल एसपी विरेंद्र कुमार मीणा के नेतृत्व में कई टीमें गठित की गई थी. आरोपियों की तलाश लगातार जारी थी. जिसमें शनिवार को पुलिस उप अधीक्षक विजय कुमार के नेतृत्व में थाना अधिकारी शीशराम मीणा, एसआई विद्याधर सैनी, पंकज कुमार, रणधीर, राकेश कुमार, राजवीर की टीम ने हरियाणा सीमा, सीकर, रामकुमार पूरा, पाटन सहित अन्य स्थानों पर दबिश दी.

पढ़ें-स्कूल खुले तो Social Distancing पालन करवाना एक चुनौती, 2 पारी और बंद पड़े स्कूल भवनों में हो सकता है कक्षाओं का संचालन

जिसमें मेहाड़ा रोड रामकुमार पुरा से विजेंद्र सिंह निवासी काली पहाड़ी तन राम कुमार पुरा, प्रवीण सिंह निवासी जय पहाड़ी को गिरफ्तार किया गया है. दोनों अपराधी हरियाणा भागने की फिराक में थे. दोनों आरोपियों से पुलिस गहनता से पूछताछ कर रही है. वारदात में काम लिया गया देसी कट्टे की भी पुलिस तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details