झुंझुनू. जिले के बुहाना उपखंड के उदामांडी पटवारी व ईमित्र संचालक को झुंझुनू की एसीबी टीम ने 18 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. यह रिश्वत आरोपियों द्वारा एक किसान से बिजली कनेक्शन के लिए कृषि भूमि पर कुआं दर्शाने की एवज में ली जा रही थी. जांच में सामने आया कि पटवारी ने ई मित्र संचालक के माध्यम से 30 हजार रुपए मांगे थे. जिस पर 23 हजार रुपए में सौदा तय हुआ. इसमें से पांच हजार रुपए सत्यापन के दौरान लिए थे. इस पर पुलिस ने पहले ई मित्र संचालक को गिरफ्तार किया और फिर पटवारी को गिरफ्तार कर लिया गया.
झुंझुनू एसीबी के डीएसपी शब्बीर खान ने बताया कि धूलवा के किसान अनिल पुत्र जगतीराम नायक ने 22 जनवरी को शिकायत दर्ज करवाई कि पटवारी कुशाल मीणा के पास धूलवा का अतिरिक्त चार्ज है. उसकी कृषि भूमि में कुआं बना हुआ है. कुएं पर बिजली कनेक्शन लेने के लिए पटवारी से खेत की नक्शा रिपोर्ट लेनी थी. इसके लिए पटवारी कुशाल मीणा ने धुलवा ई मित्र संचालक संदीप कुमार से मिलने के लिए कहा. जिस पर ई मित्र संचालक संदीप कुमार ने अनिल को 23 हजार रुपए में यह काम कराने की बात कही.
पढ़ें-ACB ने 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते BCMHO को किया गिरफ्तार
शिकायत पर डीएसपी शब्बीर खान ने 22 जनवरी को सत्यापन कराया तो संदीप ने 5 हजार रुपए ले लिए गए. गुरुवार को एसीबी ने अनिल कुमार को बाकी की रकम लेकर भेजा तो आरोपी ई मित्र संचालक संदीप ने 18 हजार रुपए ले लिए. इसी दौरान पुलिस ने संदीप को रंगे हाथों पकड़ लिया.