झुंझुनू. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से राजस्थान की बिगड़ती कानून-व्यवस्था का आरोप लगाते हुए झुंझुनू जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया गया. जिसके बाद उन्होंने नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.
बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर प्रदर्शन एबीवीपी जिला सह संयोजक दीपक शर्मा ने बताया कि 2 दिन पहले जयपुर में झुझुनूं की एक युवती की दिनदहाड़े चाकू गोदकर और गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं राजस्थान प्रदेश में आए दिन घटित हो रही हैं जो कि इस कमजोर कानून-व्यवस्था को दर्शाती है.
पढ़ें:एक माह से गायब बच्ची का अब तक नहीं मिला सुराग, पुलिस के खिलाफ फूटा लोगों का गुस्सा
गौरतलब है कि जयपुर के राजा पार्क में एक सिरफिरे ने बात करने का दबाव बनाकर झुंझुनू के नवलगढ़ की छात्रा से बदतमीजी की थी. उसके बाद छात्रा के मना करने पर वह पहले उसपर चाकू से वार किया उसके बाद देसी कट्टे से गोली मार दी थी.
यह भी पढ़ें:IPL क्रिकेट मैच पर करोड़ों का सट्टा खिला रहे तीन बुकी गिरफ्तार...15 किलो चांदी समेत 8 लाख रुपये नकद बरामद
वहीं, एबीवीपी की ओर से मांग की गई है कि राज्य की कानून व्यवस्था में सुधार करते हुए अपराधियों को सख्त से सख्त सजा मिले और युवती के परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाए. इस मौके पर पीयूष सैन, रमेश कुमावत, नितेश तिवारी आदि मौजूद रहे.