राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू: साल 2009 में अपने ही साथी की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार - murder news

झुंझुनू के सूरजगढ़ में पुलिस ने 27 अप्रैल 2009 को एक युवक की हत्या के आरोपी को रविवार को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि आरोपी ने अपने साथियो के साथ मिलकर अपने ही एक साथी की हत्या की थी. मामले में वह जमानत पर बाहर आने के बाद से फरार चल रह था.

हत्या के मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार, absconding accused arrested
हत्या के मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Dec 23, 2019, 3:16 PM IST

सूरजगढ़ (झुंझुनू).जिले के सूरजगढ़ पुलिस को रविवार रात बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने हत्या के मामले दो साल से फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. पुलिस गिरफ्त में आया अभियुक्त हरियाणा के बाढड़ा थाना इलाके के कादमा गांव का संदीप जाट है. आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर अपने ही साथी की हत्या की थी, जिसमें वह जमानत पर बाहर आने के बाद फरार चल रह था.

हत्या के मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार

सूरजगढ़ थाना अधिकारी सुरेंद्र मालिक ने बताया कि पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी करने के आदेशों की अनुपालना में जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव, अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक नरेंद्र मीणा और चिड़ावा वृताधिकारी आरपी शर्मा के निकट सुपरविजन में उनके नेतृत्व में हेड कांस्टेबल महावीर ढाका, कांस्टेबल अनिल कुमार और कांस्टेबल धर्मवीर को सूत्रों से जानकारी मिली थी कि कादमा का संदीप जाट गांव की और आया हुआ है.

इस पर आरोपी को दबिश देकर गिरफ्तार करने के प्रयास किया, तो आरोपी पुलिस को चकमा देकर भागने लगा. जिसे कई देर की जद्दोहद के बाद बाढ़ड़ा की पहाड़ियों में दबिश देकर गिरफ्तार किया गया है.

पढ़ेंः शराबी ने मामूली सी बात पर सास, पत्नी और साली को चाकू से मारकर किया घायल

बता दें कि आरोपी संदीप जाट ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलाकर 27 अप्रैल 2009 को संदीप और उसके तीन अन्य साथी ने अपने ही एक साथी की बिशनपुरा गांव के पास हत्या कर लाश को थोड़ी दूर फेंक कर फरार हो गए थे. इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर तत्पर करवाई करते हुए संदीप और अन्य तीन को गिरफ्तार कर लिया था. दो साल पूर्व आरोपी संदीप जमानत पर बाहर आया और तब से ही फरार चल गया था. पुलिस अब गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश कर आगे की कार्रवाई करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details