सूरजगढ़ (झुंझुनू).जिले के सूरजगढ़ पुलिस को रविवार रात बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने हत्या के मामले दो साल से फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. पुलिस गिरफ्त में आया अभियुक्त हरियाणा के बाढड़ा थाना इलाके के कादमा गांव का संदीप जाट है. आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर अपने ही साथी की हत्या की थी, जिसमें वह जमानत पर बाहर आने के बाद फरार चल रह था.
सूरजगढ़ थाना अधिकारी सुरेंद्र मालिक ने बताया कि पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी करने के आदेशों की अनुपालना में जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव, अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक नरेंद्र मीणा और चिड़ावा वृताधिकारी आरपी शर्मा के निकट सुपरविजन में उनके नेतृत्व में हेड कांस्टेबल महावीर ढाका, कांस्टेबल अनिल कुमार और कांस्टेबल धर्मवीर को सूत्रों से जानकारी मिली थी कि कादमा का संदीप जाट गांव की और आया हुआ है.