झुंझुनू. किसान बहुल इलाके झुंझुनू मेंं प्रतिदिन नए जत्थे शाहजहांपुर बॉर्डर के लिए रवाना हो रहे हैं. साथ ही जिला मुख्यालय पर भी चल रहे धरने को रविवार को 8 दिन पूरे हो गए हैं. किसान प्रतिदिन नए नए तरीके से दिल्ली में चल रहे किसानों के आंदोलन को यहां पर समर्थन दे रहे हैं और सरकार का विरोध कर रहे हैं.
वहीं, किसान रविवार को झुंझुनू जिला मुख्यालय पर चल रहे धरने में अनशन कर रहे हैं. सरकार से मांग कर रहे हैं कि किसानों की मांगे पूरी की जाए. इसके साथ ही किसान लगातार गांव में अपने साथियों से संपर्क कर रहे हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग दिल्ली में चल रहे आंदोलन में शामिल होने के लिए जाए. ताकि वहां के साथियों का हौसला बढ़ाया जा सके. जिस तरह से दिल्ली जयपुर हाईवे को बंद किया गया है उसमें किसान झुंझुनू से भी बड़ी संख्या में शामिल हैं.