उदयपुरवाटी (झुंझुनू).उदयपुरवाटी कस्बे के निकटवर्ती गिरावड़ी के युवक सुरज्ञान की मौत मामले को लेकर मेघवाल समाज के लोगों ने मिट्ठू राठी के नेतृत्व में एकत्रित होकर पुलिस थाने पहुंचे. यहां झुंझुनू एसपी को मामले में कार्रवाई नहीं होने की बात कहकर हत्या मामले में निष्पक्ष जांच करने की मांग की है. वहीं दूसरी ओर मेघवाल समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन दिया.
ज्ञापन में बताया कि गिरावड़ी के सुरज्ञान की हत्या कर के शव कुएं में डाल दिया गया था. जिसकी निष्पक्ष जांच करने की लोगों ने मांग की है. वहीं परिजनों ने कहा कि मामला दर्ज होने के बाद मामला रफा-दफा और आरोपियों को फायदा पहुंचाने की नीयत से पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. पुलिस की तरफ से मामले में कोई कार्रवाई नहीं होने पर समाज के लोगों में आक्रोश व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया है. जिसमें एसपी ने आश्वासन देते हुए 7 दिन में कार्रवाई करने को कहा है.